नई टीम में 28 मंत्री, 18 नए चेहरे, 13 ओबीसी, 5 अजा, 5 अजजा, 7 सामान्य वर्ग के मंत्री बने
स्वतंत्र समय, भोपाल
लंबी प्रतीक्षा के बाद अब मप्र की नई सरकार के मुखिया डॉ मोहन यादव की नई कबीना टीम का सोमवार को गठन हो गया है। राजभवन में हुए सादे समारोह में मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया, जिसमें 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। इनमें से 12 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और मुख्यमंत्री को मिलाकर संख्या 13 पर पहुंच गई है। पांच-पांच मंत्री एससी व एसटी और आठ सामान्य वर्ग से मंत्री बनाए हैं। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों की झलक कैबिनेट के पहले विस्तार में देखने को मिली। गौरतलब है कि भाजपा की राजनीति इन दिनों ओबीसी वर्ग के इर्द-गिर्द ही घूम रही है। मोहन कैबिनेट ओबीसी बहुल होगी। राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने वाले मंत्रियों में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, चार बार सांसद रहे राकेश सिंह, उदय प्रताप सिंह शामिल हैं। मोहन कैबिनेट में अब मंत्रियों की संख्या 31 हो गई है। इसमें राज्य मंत्रियों की संख्या 10 है। जिसमें स्वतंत्र प्रभार वाले छह मंत्री शामिल हैं। पार्टी ने सभी संसदीय सीटों से एक-एक मंत्री शामिल करने की नीति बनाई थी, लेकिन छह लोकसभा क्षेत्र से कोई मंत्री नहीं बनाया गया। कैबिनेट में फिलहाल चार पद खाली हैं। शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
शिवराज सरकार के 10 मंत्री बाहर
शिवराज सरकार के दस मंत्रियों को इस बार नई सरकार में अवसर नहीं मिल पाया। इनमें गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, मीना सिंह, डा. प्रभुराम चौधरी, ऊषा ठाकुर, ओमप्रकाश सकलेचा, हरदीप सिंह डंग, बृजेंद्र सिंह यादव, बृजेंद्र प्रताप सिंह और बिसाहूलाल सिंह मंत्री नहीं बन पाए।
शिव के छह मंत्रियों की वापसी
शिवराज सरकार में मंत्री रहे विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, इंदर सिंह परमार, विश्वास सारंग और प्रद्युम्न सिंह तोमर को एक बार फिर मंत्री बनाया है। कैबिनेट में 18 चेहरे ऐसे हैं, जो पहली बार कैबिनेट में आए हैं। पहली बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले सात विधायकों को भी इस बार मंत्री बनने का मौका मिला है। कैलाश विजयवर्गीय की लगभग सवा आठ वर्ष बाद कैबिनेट में वापसी हुई है। पिछले महीने हुए चुनाव में 230 सदस्यों वाली विधानसभा में भाजपा के 163 और कांग्रेस के 66 व एक निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीते थे।
सिंधिया समर्थकों की घटी संख्या
मोहन यादव कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्रियों की संख्या घट गई है। पिछली सरकार में सिंधिया के कोटे से दस मंत्री थे लेकिन इस बार मात्र तीन मंत्री शामिल किए गए। इनमें प्रद्युम्न सिंह तोमर, गोविंद सिंह राजपूत और तुलसी सिलावट शामिल हैं। शपथ लेने के पहले तोमर ने दंडवत होकर सिंधिया के पैर छुए।
ये बने कैबिनेट मंत्री
कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, विजय शाह, करण सिंह वर्मा, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, तुलसीराम सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर, उदय प्रताप सिंह, संपतिया उइके, एदल सिंह कंषाना, निर्मला भूरिया, नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, राकेश शुक्ला, चेतन्य काश्यप, इंदर सिंह परमार।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार
कृष्णा गौर, धर्मेंद्र सिंह लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लखन पटेल, नारायण सिंह पवार। राज्यमंत्री: नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार, राधा सिंह।
कैबिनेट मंत्री विस में टर्म वर्ग विस क्षेत्र
कैलाश विजयवर्गीय सातवां सामान्य इंदौर-1
प्रहलाद सिंह पटेल पहला ओबीसी नरसिंहपुर
कुंवर विजय शाह आठवां एसटी हरसूद
राकेश सिंह पहला सामान्य जबलपुर प.
करण सिंह वर्मा आठवां ओबीसी इछावर
राव उदय प्रताप सिंह दूसरा ओबीसी गाडरवारा
संपतिया उइके पहला एसटी मंडला
तुलसी सिलावट छठवां एससी सांवेर
एंदल सिंह कंसाना पांचवा ओबीसी सुमावली
निर्मला भूरिया पांचवा एसटी पेटलावद
गोविंद सिंह राजपूत पांचवा सामान्य सुरखी
विश्वास सारंग चौथा सामान्य नरेला
नारायण सिंह कुशवाह चौथा ओबीसी ग्वालियर द.
नागर सिंह चौहान चौथा एसटी ग्वालियर
प्रद्युम्न सिंह तोमर चौथा सामान्य ग्वालियर
राकेश शुक्ला तीसरा सामान्य मेहगांव
चैतन्य काश्यप तीसरा सामान्य रतलाम सिटी
इंदर सिंह परमार तीसरा ओबीसी शुजालपुर
राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार)
कृष्णा गौर दूसरा ओबीसी गोविंदुपरा
धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी दूसरा ओबीसी जबेरा
दिलीप जायसवाल दूसरा ओबीसी कोतमा
गौतम टेटवाल दूसरा एससी सारंगपुर
नारायण सिंह पंवार दूसरा ओबीसी ब्यावरा
लखन पटेल दूसरा ओबीसी दमोह
नरेंद्र शिवाजी पटेल पहला ओबीसी उदयपुरा
प्रतिमा बागरी पहला एससी रैगांव
दिलीप अहिरवार पहला एससी चांदला
राधा सिंह पहला एसटी चितरंगी
इन लोस क्षेत्रों से कोई नहीं मंत्री
बालाघाट, छिंदवाड़ा, धार, गुना, खंडवा और खरगोन।
(छिंदवाड़ा में भाजपा एक भी सीट नहीं जीती थी)
टेस्ट और टी20 दोनों खिलाड़ी शामिल: कैलाश
सरकार में शामिल कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारी टीम में टेस्ट और टी20 के दोनों खिलाड़ी शामिल है। उन्होंने कहा मेरा सौभाग्य है कि मैंने उमाजी के साथ, बाबूलाल गौर, शिवराज सिंह के साथ काम कर चुका हूं और अब मोहन के नेतृत्व में मध्य प्रदेश का विकास करेंगे। इस टीम में टेस्ट मैच के साथ-साथ टी-20 खिलाड़ी भी हैं और इसलिए यह बहुत संतुलित टीम है।
प्रदेश का सर्वांगीण विकास होगा: सिंधिया
केद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल में सीएम मोहन यादव के निवास पर मुलाकात कर बधाई दी और कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के नए मंत्रिमंडल के गठन पर मंत्रिमंडल के सभी माननीय सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री यादव के नेतृत्व में यह सरकार मध्य प्रदेश का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करेगी।