मध्य प्रदेश शासन के द्वारा आयोजित विकास यात्रा के माध्यम से प्रशासन गांव- गांव पहुंचकर शासन की योजनाओं से लोगों को परिचित करवा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा घोषित बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को मिलने वाला 1000 रूपये की जानकारी प्राप्त कर ग्रामीण महिलाओं के चेहरे खिले हुए हैं ।
मनीष रुपौलिहा/छतरपुर- मध्य प्रदेश शासन के द्वारा आयोजित विकास यात्रा के माध्यम से जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन के लोग गांव- गांव पहुंचकर शासन की योजनाओं से लोगों को परिचित करा कर पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने का जो कार्य चल रहा है उससे काफी बड़ी संख्या में वंचित पात्र हितग्राही जुड़ रहे हैं एवं नई योजनाओं से लोग जानकारी प्राप्त कर काफी हर्षित भी दिखाई दे रहे हैं जिसमें खासतौर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा घोषित बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को मिलने वाला 1000 रूपये की जानकारी प्राप्त कर ग्रामीण महिलाओं के चेहरे खिले हुए हैं ।
विकास यात्रा के माध्यम से जनपद पंचायत राजनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत विक्रमपुर में विकास यात्रा का आगमन हुआ जिसमें भाजपा जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया ने सभा को संबोधित करते हुए शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए योजनाओं का लाभ लेने की बात कही, जिला कलेक्ट्रेट संदीप जी आर , ने भी इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि बिकास यात्रा का उदेस्य आपकी समस्याओं का आपके द्वार में पहुंच कर आपकी समस्योओ का निराकरण करना ही l
इस अवसर पर राजनगर एसडीएम राकेश परमार,तहसीलदार,नायब तहसीलदार, जनपद सीईओ राकेश शुक्ला, बी ओ त्रिपाठी, बीआरसीसी अतुल चतुर्वेदी, महिला बाल विकास से रजनी शुक्ला,वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर घासीराम पटेल, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीराम कुशवाहा ,पुष्पेंद्र अवस्थी,जितेंद्र वर्मा राजनगर नगर परिषद के अध्यक्ष, पप्पू पाल,अरविंद रावत (जिला सह मीडिया प्रभारी), कमलेश पटेल, प्रताप सिंह,लोकपाल सिंह, गोरा सरपंच ज्योति मिश्रा, श्रीकांत मिश्रा,महेश मिश्रा,दीपक अग्निहोत्री,पंकज अग्निहोत्री,राकेश पटेल,मनोज पटेल सरपंच तालगाव, अलावा विभिन्न ग्रामों के सरपंच- सचिव प्रशासनिक अमला एवं ग्रामवासी तथा बड़ी संख्या में मातृशक्ति की उपस्थिति देखी गई।