Ujjain Mahakal Darshan: उज्जैन मे महाकाल दर्शनार्थियों के लिए एडवांस पार्किंग सुविधा, दर्शन करने के लिए आ रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर

Ujjain Mahakal Darshan: विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में हमेशा भक्तों का सैलाब देखने को मिलता है। वही यहां पर देशभर से लोग आस्था लेकर महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ठीक इसी तरह वर्ष 2023 में भी देशभर से आए दर्शनआर्थियों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल, यहां पर साल के आखिरी सप्ताह में देश भर से कई भक्त दर्शन के लिए पहुंचे। इसे देखकर ऐसा लगता है जैसे आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ सकती है। जिसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ने सुगम दर्शन व्यवस्था के भी इंतजाम किए हैं।

भक्तों के लिए सुगम दर्शन व्यवस्था

गौरतलब है कि महाकाल मंदिर में वर्ष के आखिरी और नव वर्ष के शुरुआती दिनों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन ने तैयारी की है। प्रशासक का कहना है कि साल के शुरुआती दिनों में लाखों से श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते है। उसके अनुरूप ही व्यवस्थाएं भी जुटाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बता दें मंदिर के भीतर दर्शन व्यवस्था सुगम है वही श्रद्धालुओं को समूह में सतत चलायमान व्यवस्था से दर्शन करने के कारण भीड़ एक स्थान पर रुकती नहीं है। दर्शनार्थी चलते-चलते भगवान महाकाल के दर्शन कर रहे हैं साथ ही मंदिर से बाहर निकल रहे हैं।

यात्रियों को पार्किंग की व्यवस्था

इसी बीच यात्रियों को पार्किंग की व्यवस्था में काफी परेशानी होती है। जिसके चलते उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा स्मार्ट पहल की गई है। दर्शननार्थी अपने वाहन बिना किसी परेशानी के बड़ी ही आसानी से शहर के कई क्षेत्रों में ऐप के माध्यम से पार्क कर पाएंगे। इस ऐप को आप गूगल प्ले के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप को डाउनलोड कर आप अपने वाहन की पार्किंग एडवांस में भी बुक करवा सकते हैं। यदि आप भोपाल, इंदौर या किसी अन्य शहर से बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आ रहे हैं तो अपने वाहन की पार्किंग आप कुछ दिन पहले ही एडवांस में बुक कर सकते हैं। जिससे आपको एन मौके की होज पोज नहीं होगी।

  • उज्जैन पार्क स्मार्ट ऐप से एडवांस पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
  • यदि आप एडवांस बुकिंग नहीं करते हैं तो पार्किंग का भुगतान वहां लगे फास्ट टैग से हो जाएगा।
  • यदि आपके फास्ट टैग में बैलेंस नहीं है तो आप नगद या यूपीआई भुगतान भी कर सकते हैं।

इन जगहों पर रहेगी पार्किंग सुविधा

  1. सरफेस पार्किंग (त्रिवेणी संग्रहालय के पास महाकाल महालोक)
  2. बेसमेंट पार्किंग (नीलकंठ वन के पास महाकाल महालोक)
  3. मेघदूत पार्किंग (हरि फाटक ब्रिज के पास)