भ्रष्ट सहायक यंत्री से जनता परेशान, लगातार क्षेत्र में कर रहा है धन उगाही

स्वतंत्र समय, गोहद

विद्युत विभाग में पदस्थ सहायक यंत्री रणवीर सिंह राजपूत गोहद में सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने क्षेत्र की जनता से लगातार धन उगाही कर अकूत संपत्ति इकट्ठा कर ली है। सहायक यंत्री रणवीर सिंह राजपूत गोहद में पहले भी कनिष्ठ यंत्री के पद पर पदस्थ रह चुका है, जिस कारण उसे वसूली के पूरे हथकण्डे पता हैं एवं अपने पद का दुरुपयोग कर क्षेत्र की जनता/ किसानों को डरा धमका कर धन उगाही धड़ल्ले से चल रही है। पैसे न देने पर विद्युत चोरी का झूठा मामला दर्ज कर दिया जाता है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें किसान मनप्रीत सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी चक तुकेड़ा ने रणवीर सिंह राजपूत पर 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत उप महाप्रबंधक से की है। पैसे न देने पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। शिकायती आवेदन के अनुसार 11 दिसंबर 2023 को सहायक यंत्री रणवीर सिंह राजपूत और उनके साथ उनका ड्राइवर धीरेन्द्र नरवरिया द्वारा हमारे यहां आटा चक्की पर चेकिंग की गई वहीं पर हमारे पिता जी मौजूद थे, उनके द्वारा जो डॉक्यूमेंट मांगे गए, वो उनको दिखाए गए, फिर उन्होंने हमारे पिता से 10 हजार रुपए की मांग की। पिताजी द्वारा रुपए न दिए जाने पर धारा 135 की उपधारा डायरेक्ट थेप्ट के तहत कार्रवाई रजिस्टर कर दी गई है।
ज्ञात हो कि रणवीर सिंह राजपूत पर 2019 में भी रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने ट्रेप किया था, उसके बाद राजपूत ने वरिष्ठ अधिकारियों से सांठ-गांठ कर गोहद में सहायक यंत्री का चार्ज ले लिया।

इनका कहना है

सहायक यंत्री रणवीर सिंह राजपूत ने 10 हजार रुपए की मांग की, पैसे न देने पर चोरी का केस दर्ज कर दिया गया, जिसकी शिकायती मैंने उप महाप्रबंधक से की है।
-मनप्रीत सिंह, पीडि़त किसान

किसान ने राजपूत के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है, जिसकी जांच चल रही है। किसान के कथन ले लिए हैं, जिसमें उसने राजपूत द्वारा रिश्वत मांगने की बात कही है, रिश्वत न देने पर चोरी का मामला दर्ज करने की बात कही है।
-राजेश मौर्य, उप महाप्रबंधक गोहद