MP Weather : मध्य प्रदेश में मौसम अपना रुक बदल रहा है। जहां एक तरफ कंपकपाने वाली ठंड लोगों को परेशान कर रही है तो दूसरी तरफ बारिश का दौर भी शुरू होने वाला है। मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वही मौसम विभाग ने कई हिस्सों में बारिश की संभावना भी जताई है। घना कोहरा भी छाया रहेगा और सर्द हवाओं की वजह से तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
बारिश के साथ कई जिलों में ठंड गिरेगी जबरदस्त
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में एक बार फिर जबरदस्त बारिश के साथ कई जिलों में ठंड जबरदस्त गिरेगी। हालांकि यह वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से हो रहा है और इतने बदलाव नजर आ रहे हैं। उत्तरी हवाओं की रफ्तार में भी तेजी आने की संभावनाएं जताई जा रही है। कल शाम को भी प्रदेश के कई जिलों में ठंडी हवाएं चली और मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है।
ठंड में और भी ज्यादा होगा इजाफा
जानकारी के मुताबिक बता दे ग्वालियर, दतिया, मुरैना, निवाड़ी, टीकमगढ़, भिंड, छतरपुर, सतना, पन्ना और रीवा में बहुत घना कोहरा देखने को मिला। जिसक वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है और किसानों को भी काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि नए साल से पहले कोहरे के साथ-साथ बादल, बारिश और ओलावृष्टि की जबरदस्त संभावनाएं हैं। जिसकी वजह से ठंड में और भी ज्यादा इजाफा होगा।
छत्तीसगढ़ का मौसम
मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ में भी मौसम अपना रुख बदलता हुआ नजर आ रहा है। यहां भी प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा तो कहीं जगह पर बारिश की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से तापमान में लगातार कमी देखने को मिल रही है। कोहरे की वजह से आवागमन करने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।