PM Modi Ayodhya Visit Live: शंखनाद के बीच अयोध्या में PM मोदी, अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

PM Modi Ayodhya Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को अयोध्या दौरे पर है। यहां पर वह करीब 16000 करोड़ के प्रोजेक्ट को बड़ी सौगात देंगे। जानकारी के मुताबिक बता दे उनके स्वागत के लिए तैयारी काफी जोरों पर है। जिसके चलते जबरदस्त तैयारी से उनका स्वागत भी किया जाएगा। जानकारी मिली है कि अयोध्या में पुष्प वर्षा के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा। इसके अलावा साधु संत भी इसमें भागीदार रहेंगे।

पीएम मोदी ने 2 नई अमृत भारत ट्रेन और 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने अयोध्या में पीएम मोदी का किया स्वागत

अयोध्या में पीएम मोदी का रोड शो शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या में रोड शो शुरू हो गया है। लोगों ने पीएम मोदी के काफीले पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया है। इससे पहले महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।

अयोध्या नगरी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या नगरी पहुंच चुके हैं। कुछ देर पहले ही उनका विमान यहां लैंड कर चुका है। यहां पहुंचने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया। कुछ देर में उनका काफिला आगे बढ़ेगा और उनके स्वागत के लिए यहां सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग खड़े हुए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक बता दे अयोध्या के वैभव मिश्रा शंख वादन से रामलाल की धरा पर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। इनके अलावा बाबा विश्वनाथ की धरा काशी से आए मोहित चौरसिया डमरू वादनकर आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करेंगे। वही मथुरा के महिपाल अपनी टीम के साथ बम रसिया की छाप छोड़ेंगे। साथ ही मथुरा का लोकप्रिय मयूर नृत्य भी मंच पर अपनी शोभा बढ़ाएगा। इसके अलावा कई अन्य कलाकार भी मंचों पर अपनी टीम के साथ जबरदस्त प्रस्तुति के साथ नजर आएंगे।

हालांकि पीएम मोदी यहां नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन समेत अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही दो अमृत भारत और छह नहीं वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाएंगे। इसके अलावा पीएम मोदी अयोध्या में रोड शो और जनसभा को संबोधित भी करेंगे। जानकारी के
मुताबिक बता दे एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन राम पथ मार्ग तक कुल 40 स्टेज तैयार किए गए हैं। यहां 1400 से ज्यादा कलाकार लोक कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देखकर राम मंदिर की शोभा बढ़ाएंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक बता दे थोड़ी ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचने वाले है। वह एयरपोर्ट से सीधे रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। वहां पर नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद उनका रोड शो होगा। बता दें करीब 15 किलोमीटर का रोड शो होगा। उसके बाद पीएम मोदी 12:25 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां पूरे इलाके में सुरक्षा और व्यवस्था काफी जबरदस्त की गई है। जगह-जगह पर जबरदस्त स्वागत की तैयारी भी चल रही है। पूरे शहर को फूलों से सजाया भी गया है।