MPPSC 2022: उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, नए साल के पहले माह में होगी MPPSC की दो अहम परीक्षाएं, यहां जानें पूरी डिटेल

MPPSC 2022: सरकारी नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है और कई उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर रहे हैं। वही एमपीपीएससी की तैयारी करने वालों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, साल 2024 के पहले माह में ही एमपीपीएससी की दो अहम परीक्षाएं होने वाली है। जानकारी के मुताबिक बता दे 8 जनवरी से 13 जनवरी तक राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 होगी। यह परीक्षा 427 पदों के लिए होगी और इस परीक्षा के लिए 10 जिलों में केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में 13000 से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं।

परीक्षा के बाद 30 से 45 दिन में रिजल्ट

खास बात तो यह है कि परीक्षा के बाद 30 से 45 दिन में रिजल्ट भी आ जाएगा और उसके बाद इंटरव्यू भी हो जाएगा। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता भी सामने आने वाली है लेकिन इसका असर इंटरव्यू पर नहीं पड़ेगा और इसके चलते इंटरव्यू लंबित नहीं होंगे। परीक्षाओं के विज्ञापन जारी हो चुके हैं उनके इंटरव्यू सही समय पर किए जाएंगे।

कैलेंडर के अनुसार होंगे इंटरव्यू 

हालांकि ओएसडी डॉ रवींद्र पंचभाई ने कहा है कि साल 2024 में बहुत सारी परीक्षाएं होने वाली है। साथ ही बहुत सारे इंटरव्यू भी होने वाले हैं। जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य सेवा परीक्षा 2022 और 28 जनवरी को होने वाली आठ विषयों की सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू कैलेंडर के अनुसार ही होंगे। उनके इंटरव्यू संभवत रिजल्ट आने के 45 दिन में होने की संभावनाएं जताई जा रही है।