स्वतंत्र समय, अनूपपुर
मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल कल देर रात अपने गृह नगर बिजुरी पहुंचे, 30 दिसंबर को नगर के प्रमुख सडक़ निर्माण हेतु लगभग 375 लाख रुपए के लागत से बनने वाले सडक़ को लेकर भूमि पूजन किया। मंत्री श्री जायसवाल अपने हजारों समर्थकों के साथ बिजुरी नगर ही नहीं पूरे क्षेत्र के सुप्रसिद्ध कोरजा नाथ हनुमान मंदिर पहुंचकर हनुमानजी राम जानकी जी का पूजा अर्चन कर वहां चल रहे सुंदर कांड पाठ का आरती करते हुए सैकड़ो कन्याओं के पांव धुलकर कन्या पूजन कर प्रसाद वितरण किया, इस कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, कोतमा क्षेत्र के हजारों पार्टी कार्यकर्ता समर्थक एवं आमजन उपस्थित रहे।
मंत्री श्री जायसवाल अगर बिजुरी नगर में रहते हैं तो प्रत्येक मंगलवार शनिवार को कोरजा हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चन कर प्रदेश के सुख समृद्धि विकास की कामना करते हुए पूजा अर्चन करते हैं इनके साथ पूजा अर्चन कार्यक्रम में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अर्चना जायसवाल के साथ अन्य लोग भी उपस्थित रहे। हनुमान राम जानकी मंदिर में चल रहे सुंदरकांड का पाठ कन्या पूजन पूजा पाठ कार्यक्रम में जिले भर से हजारों लोग पहुंचे उन सभी लोगों का मंत्री दिलीप जायसवाल ने नागरिक अभिनंदन कर स्वागत किया।
मंत्री के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब: मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल के बिजुरी नगर आगमन भूमि पूजन कार्यक्रम एवं मंदिर में चल रहे धार्मिक आयोजन के समय क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता ,समाजसेवी, अधिकारी कर्मचारियों ने पहुंच कर माल्यार्पण कर बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। नगर के कोर्जा हनुमान मंदिर परिसर में मंत्री श्री जायसवाल का पंचायत सचिव जिला संगठन के पदाधिकारी, अधिकारी कर्मचारी, समाजसेवी एवं आम जनों ने ऐतिहासिक स्वागत कर बधाई शुभकामनाएं दिया। देर शाम तक चलता रहा प्रसाद वितरण मंदिर परिसर में पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा अर्चन किया अपने मंत्री दिलीप जायसवाल का स्वागत सम्मान कर देर शाम तक प्रसाद ग्रहण करते हुए सभी कार्यकर्ता आमजन एक दूसरे को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिलीप जायसवाल जी को राज्य मंत्री का तोहफा दिया है तो सभी आमजन उनके कंधे से कंधा मिलाकर क्षेत्र के विकास में अपना सहयोग प्रदान करें जिससे शहडोल संभाग ही नहीं पूरे प्रदेश में अनूपपुर जिले का नाम रोशन हो सके।