स्वतंत्र समय, हरदा
मानसरोवर होटल में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें हरीश पेशवानी ने बताया कि 15 अक्टूबर रात्रि के समय रवि पाहुजा आकाश पाहुजा के द्वारा घर में घुसकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई थी जिसको लेकर हरदा थाने में शिकायत दर्ज की गई थी। रवि पाहुजा आकाश पाहुजा एवं अन्य साथी के द्वारा धारदार हथियार से हरीश पेशवानी के ऊपर हमला कर दिया गया था जिसमें उनके हाथ की उंगली कट गई थी और हाथ फैक्चर हो गया था सर पर गंभीर चोट आई थी प्रकरण हरदा थाने में दर्ज किया गया। पेशवानी का कहना है कि पुलिस के द्वारा अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। उन्होंने प्रेस वार्ता के माध्यम से कहा कि पुलिस द्वारा अभी तक उनके ऊपर 307 जैसी धार नहीं लगाई गई है, और वहां अभी तक फरार है, मगर उनका अभी तक घर आना-जाना लगा है, मेरे पास सारे सबूत है सीटी फुटेज में वह क्लियर दिख रहे हैं कि वहां हरदा में ही घूम रहे वह घर आना-जाना लगा है, इसके बावजूद भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है। हरीश पेशवानी ने कहा कि अगर मेरे और मेरे परिवार को अगर कुछ होता है तो इसका जवाबदारी वह चारों लोग और उनके और उनके परिवार के लोग रहेंगे। आरोपी को पुलिस के द्वारा धारा 341, 294, 323, 324, 506, 34, 120 क्च लगाई गई। मगर पुलिस द्वारा फिर भी गिरफ्तारी नहीं की गई। पुलिस के द्वारा धारा में इजाफा करते हुए 325 326 धारा बढ़ा दी गई लेकिन पुलिस द्वारा कहा गया कि 307 धारा प्राप्त कायम किया जाएगा लेकिन पिछले दो माह से आरोपी खुलेआम घूम रहा है पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। एक आरोपी गुलशन छाबड़ा की गिरफ्तारी कर उसे जमानत पर छोड़ दिया गया । बाकी अन्य लोग गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है वहां हरदा में ही घूम रहे। पुलिस अधीक्षक को भी लिखित शिकायत करने के बाद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रुप से निकाला तो की गाली गलौच, मारपीट
दरअसल बता दे की सिंधी समाज का एक व्हाट्सएप ग्रुप था जिसमें आकाश पाहुजा को हरीश पेशवानी ग्रुप से बाहर निकाल दिया गया था जिसके बाद आकाश पाहुजा के द्वारा हरीश पेशवानी को फोन लगाकर गाली गलौज करने लगा और कहने लगा कि तूने मुझे गु्रप से बाहर क्यों निकाला है। हरीश पसानी उसे समय बाहर था हरदा लौट के बाद आकाश पाहुजा और उसके तीनों साथी के द्वारा मारपीट की गई जिससे कि उनके हाथ की उंगली कट गई और सर में चोट आई थी।