MP News : नए वर्ष में कई लोग मंदिरों के दर्शन करने के लिए जाते हैं। जिसके चलते इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में 5 लाख से ज्यादा भक्तों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इसे लेकर मंदिर प्रबंधन समिति ने 1 जनवरी की व्यवस्थाओं को लेकर तैयारी कर दी है। भीड़ को देखते हुए इस बार दर्शन व्यवस्था को बदल दिया गया है और ट्रैफिक के लिए भी अलग इंतजाम कर दिए गए हैं। जिससे भक्तों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। जानकारी के मुताबिक बता दे इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में सबसे ज्यादा भीड़ नए साल की शुरुआत में पढ़ती है जिसे देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने कड़े इंतजाम किए हैं।
ट्रैफिक के लिए रहेगा ये इंतजाम
बता दे मंदिर की तरफ से जाने वाले मार्गों पर भी ट्रैफिक का विशेष ध्यान रखा जाएगा। दरअसल, खजराना चौराहे पर ब्रिज का निर्माण हो रहा है जिसकी वजह से यहां ट्रैफिक ज्यादा लग जाता है और लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। जिसको देखते हुए यहां नए वर्ष के पहले दिन भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध किया गया है। साथ ही मंदिर की तरफ से जाने वाले वाहनों को वन वे किया जा सकता है ताकि बार-बार यातायात बाधित न हो।
ऐसी रहेगी दर्शन व्यवस्था
जानकारी के मुताबिक बता दे नए साल पर भक्तों का प्रवेश हर बार की तरह काली मंदिर मार्ग से होगा। वही निकासी गोयल विहार की तरफ से होगा। इसके अलावा सुरक्षा बल की बात करें तो इस बार खजराना गणेश मंदिर में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहेगी। वहीं निजी सुरक्षा समिति के शहर से अधिक कर्मचारी दर्शन व्यवस्था को संभालेंगे और पार्किंग की बात करें तो पार्किंग को लेकर भी विशेष व्यवस्था की गई है।
तिल चतुर्थी मेले की तैयारी भी शुरू
इसके साथ ही जनवरी में लगने वाले तिल चतुर्थी मेले की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। आपको बता दे साल भर में सबसे ज्यादा श्रद्धालु की भीड़ खजराना गणेश मंदिर में तिल चतुर्थी पर देखने को मिलती है। गौर तलब है कि खजराना गणेश मंदिर में पिछले वर्ष भी लगभग 4 लाख से ज्यादा भक्त 1 जनवरी को दर्शन करने के लिए पहुंचे थे और भारी भीड़ को देखते हुए तब भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे