स्वतंत्र समय, सागर
नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने संभागीय एवं जिला अधिकारियों के साथ रविवार को अपने कार्यालय में चाय पर चर्चा करते हुए उनसे भारत संकल्प यात्रा सहित केंद्र एवं मध्य प्रदेश शासन की योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की एवं निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन कर अधिक से अधिक पत्र हितकारी को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लगने वाले शिविरों में स्वास्थ्य विभाग एवं जिले के अन्य विभागों की कर्मचारियों द्वारा शिविर में अपने स्टाल लगाए जाएं एवं अधिक से अधिक लाभांवित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे। मंत्री श्री राजपूत ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सागर प्रवास पर रहेंगे जिसके तहत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे। मुख्यमंत्री डॉ यादव विकसित संकल्प यात्रा की शिविरों में भी पहुंचेंगे जहां संबंधित हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। मंत्री श्री राजपूत ने कानून व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। चर्चा में संभाग कमिश्नर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा, डीआईजी सुनील कुमार जैन, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, नगर निगम कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला, संभागीय जनसंपर्क कार्यालय की ओर से मनोज नेमा मौजूद थे।