नौ बार का विधायक मुख्यमंत्री के बराबर होता है: भार्गव

स्वतंत्र समय, गढ़ाकोटा

जिला सागर में नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य आयोजन नगर भवन बस स्टेंड परिसर गढ़ाकोटा में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं रहली विधायक गोपाल भार्गव ने अपने उद्बोधन में कहा कि अब मंत्री परिषद के गठन के बाद लोग मिलने पर कहते हैं कि अब क्या होगा, मंत्री पद चला गया। मैंने कहा कि चिंता न करो नौ बार का विधायक मुख्यमंत्री के बराबर होता है। गोपाल भार्गव सिर्फ इतना कह देगा कि हम गोपाल भार्गव बोल रहे हैं तो मप्र के चीफ सेक्रेटरी से लेकर कलेक्टर तक अपनी बात से इंकार नही कर सकते मेरे काम को मना नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि परिवार के जेठे को कुछ तो त्याग करना पड़ता है। नया दौर आया है, पार्टी ने कहा कि नए लोगों को लेना है तो मैंने कहा ठीक है। आपकी अब तक की सेवा ही मेरी पूंजी है। अपने विस में योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया है। यह मेरी पहली सभा या आभार सभा मानो। मैं समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं कि 73 हजार वोटों से जिताया। प्रतिशत के हिसाब से प्रदेश में सबसे अधिक वोटों से जीतने वाला आपका गोपाल भार्गव है। मैंने क्षेत्र में विकास और तरक्की के काम किए हैं। मैं बताना चाहता हूं कि कोई भी लाभ की योजना या नई योजना कोई भी मप्र की 230 विस में रहली विस अव्वल रहेगा। इस जलबे को बनाए रखे। गोपाल भार्गव जब तक जिएगा आखिरी सांस तक शरीर में खून की अंतिम बूंद तक आपको समर्पित रहेगा। कभी कोई मंत्री बना कभी कोई मुख्यमंत्री बना। कितने चीफ मिनिस्टर, कितने राज्यपाल, कितने प्रधानमंत्री रहे। शायद नाम याद नहीं होंगे राष्ट्रपतियों के नाम याद नहीं होंगे। पद तो आते हैं और पद चले भी जाते हैं लेकिन लोगों का विश्वास और आशीर्वाद गिने चुने लोगों को मिलता है वह गोपाल के लिए मिला। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष देवराज सोनी ने नगर पालिका की उपलब्धियां बताईं। इस अवसर पर लोगों को नपा की योजनाओं का लाभ भी दिया गया। नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा अध्यक्ष प्रतिनिधी दिनेश लहरिया ने विकसित भारत का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर नपा पार्षद, अधिकारी कर्मचारी हजारों की संख्या में हितग्राही सहित आमजन मौजूद थे।