स्वतंत्र समय, ग्वालियर
ग्वालियर के पिछोर से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी के बेटे पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
फरियादी रविंद्र यादव उर्फ लालू ने बतायाए श्विधायक प्रीतम लोधी के बेटे दिनेश लोधी ने तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से मेरी एक्टिवा में टक्कर मारी। मेरा दो वर्षीय भतीजा गाड़ी पर ही बैठा था। वह बाल.बाल बचा।श् वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुरानी छावनी पुलिस ने हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर रात को ही दिनेश को गिरफ्तार कर लिया।
रविंद्र पिछोर के जलालपुरा का रहने वाला है। इससे पहले भी उसने दिनेश पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की थी।
पहले दर्ज हुआ था जान से मारने की धमकी देने का केस
रविंद्र ने कहा रात मैं घर से बाहर खड़ा था। भतीजा खड़ी एक्टिवा पर बैठकर खेल रहा था। तभी दिनेश लोधी अपनी स्कॉर्पियो से वहां पहुंचा। उसने मुझे कुचलने की कोशिश में एक्टिवा को टक्कर मारी। मैंने शोर मचाया तो दिनेश गाड़ी लेकर भाग गया।
रविंद्र ने कहा कि इससे पहले 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना की रात भी दिनेश ने मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने विधायक पुत्र पर मामला भी दर्ज किया था।
रविंद्र ने परिजन के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि दिनेश लोधी ने पिस्टल से फायरिंग भी की है। हालांकिए पुलिस गोली चलाने की बात से इनकार कर रही है।