MP News: 3 दिन से चल रही ड्राइवर की हड़ताल ने लोगों को आवागमन में परेशानी डाल दी थी। वही अब यह हड़ताल खत्म हो चुकी है। जिसके चलते राजधानी में बुधवार से स्कूल व सिटी बसें चलाने का फैसला किया गया है। इसमें तय किया गया है कि जिसने भी इन बसों को रोका उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जो बस ऑपरेटर और ड्राइवर बस नहीं चलाएंगे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
राजधानी में आज से चलेंगी सिटी और स्कूल बस
जानकारी के मुताबिक बता दे प्रशासन ने बस संचालकों के साथ बैठकर इंस्ट्रक्शन नहीं मानने वाले ऑपरेटर और ड्राइवर पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दरअसल, भोपाल के संभाग युक्त पवन शर्मा की अध्यक्षता में सिटी बस संचालकों एवं स्कूल बस संचालकों की मंगलवार को बैठक हुई। जिसमें यह निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि आप निश्चित होकर बसें चलाए। प्रशासन और पुलिस का आपको पूरा सहयोग मिलेगा और उनका यह भी कहना है कि सिटी व स्कूल बसें चलाने में यदि किसी ने व्यवधान डाला तो उसे पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी।
नए कानून को नहीं किया जाएगा लागू
आपको बता दें केंद्र सरकार के हिट एंड रन के नए कानून को लेकर वाहन चालक तीन दिन से हड़ताल कर रहे थे। इसके बाद मंगलवार को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और सरकार के बीच बैठक हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि नए कानून को लागू नहीं किया जाएगा। पहले वाहन चालक संगठन से चर्चा करेंगे उसके बाद ही नए कानून को लागू किया जाएगा।