स्वतंत्र समय, भोपाल
सीएम पद से हटाए जाने के बाद से लगातार सुर्खियों में बने शिवराज सिंह चौहान के बंगले का नया नामकरण चर्चाओं में है। चौहान ने 74 बंगले स्थित अपने निवास का नया नाम मामा का घर रख दिया है। इस घर के नए नामकरण का सीधा उद्देश्य शिवराज ने यह भी बता दिया कि उनका रिश्ता पदों से बड़ा है। चौहान ने कहा कि पूरा प्रदेश मेरा परिवार है और परिवार के रिश्ते पदों से नहीं होते, वो दिल के रिश्ते होते हैं, आत्मा के रिश्ते होते हैं और दिल और आत्मा के रिश्ते पदों के साथ बदलते नहीं है।
भांजे- भांजियों से मेरा प्यार और विश्वास का रिश्ता
चौहान ने कहा कि इसलिए भाई और बहन, भांजे- भांजियों से मेरा प्यार और विश्वास का रिश्ता है। इस रिश्ते की डोर कभी टूटेगी नहीं..! अपने भाई-बहन और भांजे-भाँजियों की सेवा मैं लगातार करता रहूंगा। मैं जहां रहूंगा वो प्यार का घर होगा, मामा का घर इसलिए मामा का घर है। यहां से जनसेवा का यज्ञ लगातार चलता रहेगा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के नाते, पार्टी द्वारा दिए गए कार्य को पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ करूंगा और जनता की सेवा निरंतर चलती रहेगी।