स्वतंत्र समय, अनूपपुर
मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना के तहत अनूपपुर जिले के नगर पालिका परिषद बिजुरी एवं कोतमा क्षेत्र में डामर की जगह कालिख पोतकर भाजपा नेता, नगर पालिका परिषद पसान के उपाध्यक्ष ठेकेदार अजय कुमार एंड ब्रदर्स ने शासन प्रशासन को ऐसा चूना लगाया है कि बिजुरी नगर के काले कार नामो से शासन प्रशासन भी हिल गया है। इतना ही नहीं अजय कुमार एंड ब्रदर्स ठेकेदार के कंधे से कंधे मिलाकर चल रहे बिजुरी नगर के उद्योगपति एसके मिनरल्स फर्जी ठेकेदार अपने बाहुबली दबंगई के बलबूते सडक़ निर्माण में कालिक पोतकर भाजपा शासन एवं जिले के न्यायप्रिय कलेक्टर आशीष वशिष्ठ को बदनाम करने में तुल गया था सडक़ के इस लीपा पोती को लेकर नगर पालिका परिषद बिजुरी के व्यावसायिक, समाजसेवी, आमजन एकत्र होकर निर्माण कार्य का भारी विरोध किए थे।
इसके बावजूद भी फर्जी ठेकेदारों पर कोई असर नहीं हुआ, इस विषय को लेकर दैनिक कीर्ति क्रांति समाचार पत्र में लगातार खबरें प्रकाशित की गई और लोगों द्वारा शासन प्रशासन को शिकायत की गई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संयुक्त संचालक नगरीय विकास विभाग शहडोल ने 29 /12 /2023 को पत्र क्रमांक 24 15/2023 के तहत नगर पालिका परिषद बिजुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सख्त निर्देश दिया है कि बिजुरी सडक़ निर्माण में भारी अनियमिता पाई गई है उन्होंने पत्र उल्लेख किया है कि23 /12/ 2023 एवं 27/ 12/ 2023 को सडक़ की जांच कराई गई जिसमें 478 मीटर सडक़ मापदंड के विपरीत मिली है उस सडक़ को निरस्त करते हुए सडक़ निर्माण एजेंसी ठेकेदार तत्काल सडक़ को उखाड़ कर मापदंड के आधार पर पुन: निर्माण करें ,संयुक्त संचालक नगरीय निकाय विकास विभाग के पत्र को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका परिषद बिजुरी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना के तहत नगर पालिका परिषद बिजुरी में हनुमान मंदिर से स्टेशन चौक पुराना थाना मार्ग एवं अन्य मार्गों में जो 478 मीटर सडक़ निर्माण में मापदंड की विपरीत कार्य किया गया है उसमें सीएमओ ने सख्त आदेश जारी किया है कि ठेकेदार अजय कुमार एंड ब्रदर्स तीन दिन के अंदर सडक़ को उखाड़ कर पुन: सडक़ निर्माण कार्य करें अन्यथा सडक़ ठेकेदार के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी निर्माण एजेंसी ठेकेदार की होगी, देखना है भारतीय जनता पार्टी के सरकार में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के राज में बिजुरी नगर के मूल निवासी ,कोतमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक, मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्राम उद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल के नगर ही नहीं क्षेत्र का विकास बेहतर हो सकेगा या इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के नेता सत्ता की कुर्सी में बैठकर अजय यादव एवं फर्जी ठेकेदार एसके मिनरल्स की तरह निर्माण कार्यों को चौपट करते रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि इन ठेकेदारों द्वारा जहां भी निर्माण कार्य किए जाते हैं इसी तरह सत्ता के नसे चढकर गुणवत्ता एवं मापदंड को रौंदते हुए डामर की जगह कालीख पोत रहे हैं अन्य नगरों के सडक़ों की भी उच्च स्तरीय जांच आवश्यक मानी जा रही है।