छापा मारने गई ईडी की टीम पर 300 लोगों ने किया हमला 

स्वतंत्र समय, कोलकाता

पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में रेड डालने गई ईडी टीम पर लगभग 250-300 लोगों ने हमला बोल दिया। यहां 24 परगना जिले में ईडी की टीम राशन घोटाला मामले में तृणमूल नेता शाहजहां शेख के ठिकानों पर छापा मारने पहुंची थी। टीम अभी नेता शाहजहां शेख के घर पहुंची ही थी कि लोगों ने उन पर हमला कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, 200 से 300 लोगों ने ईडी के अधिकारियों और अर्धसैनिक बलों को घेर लिया। इस दौरान लोगों ने अधिकारियों के गाडिय़ों के साथ भी तोड़-फोड़ की। अभी तक की जानकारी के अनुसार, हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस दौरान भीड़ ने मीडियाकर्मियों को भी अपना निशाना बनाया। लोग, ईंट और पत्थर से हमला कर रहे थे।

राशन वितरण घोटाला से जुड़ा है मामला

ईडी पिछले कई महीनों से कथित राशन वितरण घोटाला मामले को लेकर छापेमारी कर रही है। कुछ दिनों पहले ही ईडी ने खुलासा किया था कि पश्चिम बंगाल में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लगभग 30 प्रतिशत राशन बाजार में बेच दिया गया। एजेंसी ने खुलासा करते हुए कहा था कि राशन को बेचने के बाद जो पैसा मिला था उसे मिल के मालिकों और पीडीएस डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच बांट दिया गया। दरअसल, चावल मिल मालिकों ने कुछ सहकारी समितियों की मिलीभगत से किसानों के फर्जी बैंक खाते खोले और उनको दी जाने वाली एममएपी की राशि को अपनी जेब में भर लिया।

एक गिरफ्तारी भी

पिछले साल 14 अक्टूबर को एजेंसी ने आटा और चावल मिल के मालिक बकीबुर रहमान को गिरफ्तार किया था, जिसे हिरासत में भेज दिया गया था। इसके अलावा ईडी ने घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योति प्रिया मलिक को भी गिरफ्तार किया था। ज्योति ने 2011 से 21 तक खाद्य आपूर्ति मंत्री थीं। उनके कार्यकाल के दौरान कथित तौर पर राशन वितरण में अनियमितताएं हुई थीं।