जिला महिला चिकित्सालय में दलाली चरम पर

बिना कूपन के 200 से 300 रुपये में होता है अल्ट्रासाण्ड

ललितपुर  प्रदेश सरकार द्वारा जनता के स्वास्थ्य के विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं तथा लोगों को निशुल्क इलाज दिया जाता है। लेकिन जनपद ललितपुर के जिला महिला चिकित्सालय में मरीजों के साथ लूट मची हुई है।

 जिला महिला चिकित्सालय में कुछ ऐसे दलाल सक्रिय हैं जो मरीजों को लूटने का काम कर रहे हैं। चिकित्सालय के कर्मचारियों की सांठ गांठ से दलाल मरीजों को लूटने का काम कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो जिला चिकित्सालय में  सुबह 11 बजे तक ही एक दिन पुराने पर्चे पर अल्ट्रसाण्ड के लिए कूपन वितरित किये जाते हैं। किन्तु जो मरीज दूरस्थ गावों से आते हैं वह कूपन लेने से वंचित रह जाते हैं। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

जिला महिला चिकित्सालय में फैले सक्रिय दलाल ऐसे मरीजों को परेशान देख उनकी मदद करने के बहाने उनसे पैसे ऐठनें का काम करते हैं और दलालों व कर्मचारियों की मिलीभगत से मरीजों को लूटने का खेल शुरू होता है। सूत्रों की माने तो जिला महिला चिकित्सायल में बिना कूपन के अल्ट्रासाण्ड कराने के लिए 200 से 300 रुपये दलालों द्वारा मरीजों से लिए जाते हैं। जिसका बंदरबांट चिकित्सालय के कार्यकर्ता व दलाल आपस में करते हैं।

जिन मरीजों से पैसे लिए जाते हैं उनके पर्चे को अन्य मरीजों के पर्चे के उपर लगा कर  उन मरीजों का जल्दी इलाज कर दिया जाता है तथा जिन मरीजों द्वारा सुविधा शुल्क नहीं दिये जाते हैं उन मरीजों कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।