RPF Constable and SI Recruitment 2024: कई ऐसे उम्मीदवार है जो रेलवे पुलिस में नौकरी की राह देख रहे होंगे। तो यह खबर इन उम्मीदवारों के काम की है। दरअसल, RRB यानी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने RPF कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर (SI) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहता है वह जल्द ही आरआरबी कांस्टेबल और सी भरती से जुड़ी नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट rpf.Indianrailways.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहता है वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन का नोटिफिकेशन देख सकते हैं। जानकारी के मुताबिक बता दे बोर्ड ने रेलवे सुरक्षा बल के तहत करीब 2250 भर्ती निकली है। जिसमें आरपीएफ कांस्टेबल के 2000 पद है और सब इंस्पेक्टर के 250 पद शामिल है। इसके अलावा जानकारी के मुताबिक बता दे इन पदों पर चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के बाद किया जाएगा।
बात करें अगर आयु सीमा की तो इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 साल से 25 साल तक होनी चाहिए। वही आरपीएफ कांस्टेबल के पद के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। वही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की आयु सीमा को छूट दी गई है। बात अगर क्वालिफिकेशन की करें तो आरपीएफ भर्ती 2024 के कांस्टेबल पद के उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं पास होना अनिवार्य है।
वही सब इंस्पेक्टर के पद के लिए देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके अलावा अगर महिलाएं और पुरुष दोनों ही आवेदन करना चाहते हैं तो दोनों इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इस भर्ती से जुड़ी अभी कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही यह नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। जिसमें आवेदन करने की तारीख और जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट है उनकी जानकारी आपको मिल जाएगी।