कार्यक्रम में आये 18 निवेशकों को ओडीओपी उपहार प्रदान किये गए जिला प्रशासन निवेशकों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर : मा. सदर विधायक मा.प्रधानमंत्री जी ने लखनऊ में किया शुभारंभ, निवेशकों का मनोबल बढ़ाया अधिकारियों, निवेशकों, आमजन व छात्र-छात्राओं ने सुना वर्चुअल संवाद
ललितपुर। कल्याण सिंह सभागार, रामनगर, में ”जिला स्तरीय निवेश कुम्भ” का आयोजन सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिलाधिकारी आलोक सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में भव्य शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम में बताया गया कि ”जिला स्तरीय निवेश कुम्भ” दिनाँक 10 से 12 फरवरी तक आयोजित किया जाना है। आज लखनऊ में मा0 प्रधानमंत्री जी के द्वारा उद्घाटन किया गया, जिसका सजीव प्रसारण जनपद में भी दिखाया गया। कार्यक्रम में मा0 प्रधानमंत्री एवं मा. मुख्यमंत्री के उद्बोधन को जिले स्तरीय निवेश कुम्भ में सम्मिलित हुये निवेशकों, जिला स्तरीय अधिकारियों एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सुना गया। कार्य्रकम में एक जनपद एक उत्पाद के स्टॉल का प्रदर्शन भी किया गया।
उद्बोधन के उपरान्त उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 98 निवेशकों द्वारा लगभग रू 38163.55 करोड़ का निवेश विभिन्न परियोजनाओं में किया गया है। निवेश सारथी पोर्टल पर लगातार जनपद के लिये निवेश किये जा रहे हैं। इस निवेश के द्वारा लगभग 24 हजार लोगों को रोजगार प्रदान किये जाने की संभावना है। जनपद में क्यों निवेश किया जाये इस संबंध में स्थानीय निवेशकों द्वारा अपनी बात मंच पर रखी गयी।
मा0 सदर विधायक द्वारा जनपद में आ रहे निवेशकों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई तथा आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने अवगत कराया कि जनपद में जिला प्रशासन निवेशकों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है।
इसके उपरान्त निवेशकों को मा0 सदर विधायक एवं जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपहार द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित किये गये निवेशकों में श्री जे0के0 सिंह, भारत एक्सप्लोसिव लि0, श्री सूरत सिंह परमार, श्री हरिराम दुबे, श्री पुनीत पाण्डेय, श्रीमती सीमा जैन, श्री मदन गोस्वामी, श्री ब्रजेश कुमार वाजपेई, श्री सौरभ यादव, श्री जनमेद पंथ, श्री मुकेश कुमार जैन, श्री अनिल कुमार जैन, श्री गगन चतुर्वेदी, श्री आशीष गुप्ता सहित अन्य निवेशकों को ओडीओपी उपहार भी नन्दलाल सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी हेमलता, अग्रणी जिला प्रबन्धक कुमार गौरव, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, युवा कल्याण अधिकारी बृजेन्द्र सिंह, उपायुक्त वाणिज्य कर, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला कार्यक्रम अधिकारी नीरज सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार सहित महाविद्यालयों से 70-80 एनसीसी केडेट्स सम्मिलित हुये। कार्यक्रम का संचालन वृजमोहन संज्ञा द्वारा किया गया।