बिल्डिंग में स्थित दुकान में लगी आग, जान बचाने बालकनी से कूदी किशोरी की मौत

स्वतंत्र समय, सागर

शहर के रामपुरा वार्ड स्थित एक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित फोटो कॉपी की दुकान में रविवार अल सुबह आग लग गई। दुकान के ऊपर पहली मंजिल पर रहने वाला परिवार आगजनी से घबरा गया। जिसके बाद एक 13 वर्षीय किशोरी ने जान बचाने के लिए घबराहट में पहली मंजिल से छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं उसकी मां एवं भाई बेहोश हो गया। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड एवं पुलिस मौके पर पहुंची करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया गया। जानकारी के अनुसार रामपुरा वार्ड की बसेता वाली गली में अशोक जैन के मकान के ग्राउंड फ्लोर पर फोटोकॉपी की शॉप है। फस्र्ट फ्लोर पर परिवार रहता है। इसी मकान के बगल से उनका एक और मकान है। तीन दिन पहले ही पुणे से उनकी बेटी अमृता जैन अपने बच्चों एंजल उम्र 13 वर्ष और यश के साथ सागर आई थी। अमृता उनके दोनों बच्चे और भाई सुरेंद्र जैन मकान के फस्र्ट फ्लोर पर सो रहे थे। परिवार के बाकी लोग दूसरे मकान में थे। तभी रविवार सुबह करीब 3.30 बजे फोटोकॉपी शॉप में आग लगने से धुआं उठने लगा। जिससे अमृता और बाकी लोगों की नींद खुली। उन्होंने शॉप से लपटें उठती देख शोर मचाया। इसी बीच एंजल ने घबराहट में जान बचने के लिए बालकनी से छलांग लगा दी। आसपास के लोग उसे घायल हालत में अस्पताल ले गए लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। वहीं अमृता और उनका बेटा यश धुएं के कारण बेहोश हो गए। सुरेंद्र ने दोनों को बगल से ही लगे दूसरे मकान में शिफ्ट किया। तब तक फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। 2-3 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। बाद में अमृता और उनके बेटे यश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग लगने से मकान के ऊपरी फ्लोर और नीचे फोटोकॉपी शॉप का सारा सामान जल गया। वहीं हादसे की जांच करने रविवार की सुबह एफएसएल टीम के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुशवाहा, सीएसपी यश बिजौरिया, कोतवाली टीआई नवीन जैन मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आ रहा है। हालांकि मामले की जांच की जा रही है।