इस बार के बजट में सीएम अशोक गहलोत कई बड़ी घोषणाएं कर चुके है. इसमें गरीबों को 500 रुपये में सिलेंडर, युवाओं को भर्तियां, महिलाओं को हॉस्टल और रोडवेज में दी जानी वाली छूट को बड़ा दिया गया है| मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस बार कोई नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा |
रिप्स का समय बढ़ाया |एमनेस्टी स्कीम का समय बढ़ाकर 30 सितंबर किया गया. सीएम गहलोत ने कहा कि ट्रांसपोर्ट एमनेस्टी स्कीम 2023 लाई जाएगी| इसमें मोटर वाहनों पर 31 दिसंबर 2022 तक बकाया देय राशि जमा करने पर ब्याज माफ किया जाएगा |
किसान खुद एप्प के जरिए ऑनलाइन गिरदावरी कर सकते है. इसके लिए 12 करोड़ की लागत से तैयार होगा सिस्टम. पटवारी, गिरदावर, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, एसडीएम को टेब दिए जाने की घोषणा. पशुओं का टीका करण को निशुल्क करने कथित किया. प्रत्येक पशुपालन के लिए दोनों पशुओं का 40 हजार बीमा करने के लिए मुख्यमंत्री पशुपालक बीमा योजना की घोषणा. किसानों को हर महीने 2 हजार यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. कोटा बूंदी बारां की नहरों में पक्की लाइनिंग के लिए 435 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे. इंदिरा गांधी नहर परियोजना में 1450 करोड के कार्य कराए जाएंगे| 5000 युवाओं को देश के विभिन्न भागों प्रशिक्षण कराया जाएगा. कृषि कॉलेजों में पशुपालन संबंधी विषय शामिल किए जाएंगे | राज्य में किसानों को दो हजार यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की घोषणा. इसके जरिए 11 लाख से अधिक किसानों को फायदा मिलेगा. खेती के लिए बिना रुके बिजली सप्लाई देने की घोषणा की.
2 लाख कर्मचारियों को भी होगा फायदा –
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान पार्ट टाइम कांट्रेक्चुअल हायरिंग सर्विस रूल बनाया जाना प्रस्तावित किया. इससे लगभग दो लाख कार्मिक लाभान्वित होंगे. लांगरिया के मानदेय में भी 15% की वृद्धि की गई. एसीपी में संशोधन 9, 18, 27 मैं संशोधन किया. संविदा कर्मियों को भी स्थाई होने का मार्ग प्रशस्त किया. संविदा कर्मियों की पुरानी सेवा को भी सर्विस टेन्योर में शामिल किया जाएगा. अब कर्मचारियों को संविदा पर नहीं लिया जाएगा.
जयपुर में बनेगा मीडिया सेंटर–
जयपुर में बनेगा जेएनवी मीडिया सेंटर एंड हब बनाया जाएगा. पत्रकारों को टैबलेट एवं लैपटॉप देने का एलान. इसके अलावा संविदाकर्मी स्थायी किए जाएंगे |
नंदी शालाओं पर 1 हजार करोड़ होंगे खर्च-
नंदी शालाओं पर 1 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. नंदी शालाओं में आर्थिक मदद बढ़ाकर 12 महीने करने का ऐलान किया गया है |
RAJASTHAN सरकार देगी बार कौंसिल को सालाना 5 करोड़ –
RAJASTHAN सरकार बार कौंसिल को 5 करोड रुपए सालाना सहायता के रूप में देगी | जिला कारागृह में पुस्तकालय बनेंगे. प्रथम चरण जयपुर, अलवर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर में स्थापना की जाएगी |
पर्यटकों के लिए भी बड़ी सौगात –
पर्यटन क्षेत्र को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछली बार पर्यटन विकास बोर्ड का गठन किया था. पर्यटन सेक्टर को उद्योग का दर्जा भी दिया था. पर्यटन विकास कोष की राशि 1 हजार 500 करोड की गई. माउंट आबू और उदयपुर सहित पांच जगह पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के गोल्फ कोर्स विकसित किए जाएंगे. गोल्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. लोक कलाकारों को संबल देने के लिए 100 करोड रुपए का प्रावधान. वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के पेंडिंग मामलों का होगा निस्तारण. आवेदन के बाद बकाया चल रहे सभी यात्रियों को करवाई जाएगी तीर्थ यात्रा |
ऊर्जा क्षेत्र के लिए –
अशोक गहलोत ने कहा कि विद्युत उत्पादन क्षमता 6600 मेगावाट से बढ़ाकर उत्पादन क्षमता 8600 मेगावाट हो चुकी है | बाड़मेर में 1100 मेगावाट क्षमता का पावर प्लांट बनेगा. 7700 करोड़ की लागत से बनेगा यह पावर प्लांट. पांचों बिजली कंपनियों के आईटी संबंधित कामों के लिए विद्युत आईटी .कंपनी बनेगी |
जयपुर, जोधपुर, कोटा में खुलेंगे साइकोलॉजीकल सेंटर-
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में जयपुर, जोधपुर, कोटा में साइकोलॉजीकल सेंटर खोलने की घोषणा की. प्रतापगढ़, जालौर और राजसमंद में खुलेगा मेडिकल कॉलेज. इन तीन जिलों में मेडीकल कॉलेज खोलने में 1000 करोड़ रुपए की लागत आएगी. आर यू एच एस की तर्ज पर प्रदेश की दूसरी मेडिकल यूनिवर्सिटी खुलेगी. मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थापित करने की घोषणा की.
इंदिरा रसोई पर बड़ी घोषणा –
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में इंदिरा रसोई के विस्तार की घोषणा की. इंदिरा रसोई का संख्या 1 हजार से बढकर 2 हजार होगी. आठ रूपए में मिलता है इंदिरा रसोई में खाना. इस योजना पर 700 करोड का सालाना व्यय होगा |
महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी योजना लागू –
प्रदेश के सभी परिवारों को 125 दिवस प्रतिवर्ष की रोजगार गारंटी दी जाएगी. एकल महिला होने की स्थिति में न्यूनतम पेंशन होगी. 2500 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान किया.
RAJASTHAN सरकार ने की स्वस्थ को लेकर घोषणा –
RAJASTHAN निशुल्क यूनिवर्सल हेल्थ उपलब्ध कराने वाला देश का एकमात्र राज्य है. निरोगी RAJASTHAN के सपने को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना शुरू की. इसके तहत 3700 करोड रुपए खर्च हो रहे हैं. यह एक करोड़ 10 लाख परिवारों को निशुल्क इलाज का लाभ मिल रहा है.
75 करोड़ की लागत से युवा महोत्सव आयोजित किया जाना प्रस्तावित है. एनएसएस और स्काउट गाइड को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी.
खेलों पर खर्च होंगे 150 करोड़ –
प्रदेश में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में फिर से शहरी और ग्रामीण ओलंपिक वृहद स्तर पर होंगे. इस पर 150 करोड रुपए खर्च होंगे. प्रत्येक संभाग में सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्ट्स स्कूल बनेंग. 105 करोड रुपए की लागत आएगी. हर संभाग में सलीम दुर्रानी आवासीय विद्यालयों का होगा निर्माण.
मेजर ध्यानचंद योजना के तहत स्टेडियम के लिए 2500000 रुपए एमएलए फंड से दिए जाने पर इतनी ही राशि राज्य फंड से दी जाती है. इस रकम को बढ़ाकर एक करोड़ रु करने के प्रावधान किए.
जयपुर में बनेगा कलाम इंस्टिट्यूट ऑफ बायो टेक्नोलॉजी –
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हेल्थ फार्मेसी और बायोइनफॉर्मेटिक से संबंधित कोर्सेज को लेकर जयपुर में एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टिट्यूट ऑफ बायो टेक्नोलॉजी की स्थापना होगी. इंस्टिट्यूट पर 300 करोड रुपए खर्च होंगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुनाई शायरी –
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने बजट भाषण में काफी जॉली मूड में नजर आए. सीएम ने कहा- कर्म में अगर सच्चाई है, तो कर्म कहां निष्फल होगा. सीएम की इस लाइन पर सदन में सभी विधायकों ने ठहाके लगाए. तो कांग्रेसी विधायकों ने टेबल बजाकर स्वागत किया.