MP Weather : मध्य प्रदेश में लगातार मौसम अपना मिजाज बदलते हुए नजर आ रहा है। दरअसल, कहीं बारिश तो कहीं घने कोहरे ने जनता को परेशान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक बता दे मध्य प्रदेश में घना कोहरा छाने की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है। जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। हालांकि कई जिलों में भारी बारिश भी हुई तो कहीं जगह पर बिजली गिरने की संभावनाएं भी जताई जा रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक
मौसम विभाग की माने तो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और दूसरे अन्य शहरों में बुधवार सुबह कोहरा छाया रहा। इसके बाद सर्द हवाओं ने एक बार फिर से ठिठुरन बढ़ा दी है। सर्दी की वजह से लोगों ने अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार सुबह राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई अन्य शहरों में घना कोहरा छाया रहा। हालांकि जानकारी के मुताबिक बता दे दिन में हल्की धूप खिली थी लेकिन शाम होते-होते सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी थी।
यहां होगी भारी बारिश
वहीं अगर बात करें बारिश की तो आज कई जगह पर बारिश के साथ-साथ ओले गिरने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही तापमान की बात की जाए तो मंगलवार को दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी। जिसमें ग्वालियर जिले में अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री रहा। यहां एक ही दिन में 6 डिग्री तक पर गिरा। बता दें कि आज इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और हरदा में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं ग्वालियर-चंबल संभाग में ओले गिर सकते हैं। इसके साथ ही ग्वालियर, सागर और रीवा संभाग के साथ उज्जैन, रतलाम, मंडला और भिंड जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा।
यहां छाया रहा घना कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक बता दे ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया जिलों में अति घना कोहरा छाया हुआ है। जिससे जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। वही इसके अलावा शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, भोपाल, टीकमगढ़, छतरपुर में भी मध्यम कोहरा छाया हुआ है। वही नीमच, रतलाम, आगर मालवा, राजगढ़, गुना, रायसेन, सीहोर, सागर, दमोह, पन्ना, रीवा, शहडोल और सीधी में भी कोहरा छाया रहा।
किसानों को सता रहा कोहरा
किसानों को सुबह का कोहरा बहुत सता रहा है। सुबह लोग जब सोकर उठते हैं तो ज्यादातर जिलों में कोहरे की चादर छाई रहती है। दतिया और सतना जैसे शहरों में दृश्यता 50 मीटर से कम दर्ज हुई है। वही खजुराहो ग्वालियर टीकमगढ़ में 50 से 100 मीटर और दमोह में 100 से 200 मीटर की दृश्यता दर्ज की गई है। इसके अलावा इंदौर और भोपाल में भी कोहरे का असर और धुंध देखने को मिली।