सरकारी नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है। साथ ही ऐसे कई लोग हैं जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं। तो यह खबर उम्मीदवारों के लिए काम की है। दरअसल, इनकम टैक्स विभाग स्पोर्ट्स कोटे के तहत इंस्पेक्टर, स्टेनोग्राफर, टैक्स असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्ती निकाली गई है।
इन पदों के लिए आवेदन उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट incometaxmumbai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वही जानकारी के मुताबिक बता दे इस भर्ती की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2024 है। इस तारीख तक आप आवेदन कर सकते हैं। वहीं अगर वैकेंसी डिटेल की बात करें तो इस भर्ती के अभियान के जरिए कुल 291 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
वैकेंसी डिटेल
- टैक्स असिस्टेंट (TA): 119 पद
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS): 137 पद
- स्टेनोग्राफर ग्रेड II (स्टेनो): 18 पद
- इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स (ITI): 14 पद
- कैंटीन अटेंडेंट (CA): 3 पद
वहीं अगर बात करें एजुकेशन क्वालीफिकेशन की तो इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को पद के अनुसार 10+2 ग्रेजुएट होना जरूरी है। साथ ही स्पोर्ट्स कोटा के तहत निर्धारित योग्यता हासिल की हुई होना भी अनिवार्य है। वहीं आवेदक के लिए आयु सीमा की बात करें तो इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। जबकि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र पद के अनुसार 25, 27, 30 साल होनी चाहिए।
वही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी गई है। इसके अलावा और किसी तरह की जानकारी उम्मीदवार को चाहिए तो वह आधिकारिक वेबसाइट incometaxmumbai.gov.in पर जाकर पा सकते हैं। बात अगर वेतन की कि जाए तो इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाली उम्मीदवार को पद के अनुसार 18000 रुपए से लेकर 1 लाख 42000 तक की सैलरी मिल सकती है।