स्वतंत्र समय, सिरोंज
मकर संक्रांति पर्व प्राचीन शिव धाम देवपुर मेले को देखते हुऐ टोल टेक्स मुक्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय चौरसिया से मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व केश शिल्पी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष विनोद सेन के नेतृत्व में मिला जिसमें कहा गया है कि सिरोंज से 13 किलोमीटर दूरी पर प्रसिद्ध प्राचीन विश्वनाथ धाम देवपुर शिव मंदिर आरोन रोड पर हैं प्रति वर्ष मकर संक्रांति पर मेला का आयोजन किया जाता हैं उक्त मेले में सिरोंज नगर एवं आसपास के ग्रामीणजन धर्मप्रेमी बंधु माता बहनें भगवान विश्वनाथ शिव के के दर्शन करने देवपुर जाते हैं जिनकी संख्या हजारों में हैं देवपुर और सिरोंज के बीच में शासन टोल टेक्स नाका बनाया गया है जिस पर प्रत्येक वाहन पर निकाले जाने पर कर वसूला जाता हैं उक्त कर आने का एंव जाने का अलग अलग वसूला जाता है यदि उक्त टोल टेक्स मेले के समय पर दिनांक 14/1/2024 एवं 15/1/2024 को वसूला जाता हैं तौ धर्मप्रेमियों को अनावश्यक व्यय भार होगा पूर्व में भी हमारे द्वारा आग्रह करने पर उक्त टोल नाके पर मकर संक्रांति मेले के समय कर माफ किया था अब भी दो दिन के लिए माफ किया जाए प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता केसर खांन,अवध नारायण श्रीवास्तव एड.असलम सिद्धिकी एड,डा.सुब्हान गौरी जोगेंद्र जोशी एड.,राकेश पालीवाल,जुनेद खांन ,सिरोंज विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अतीक मंसूरी, जमल हुसैन एड सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।