MP News : आज इंदौर ने स्वच्छता में सातवीं बार अपना परचम लहराया है। लगातार सातवीं बार इंदौर स्वच्छता में नंबर वन पर आया है। जिसकी खुशी इंदोरियों को एक तरफ हो रही है। वहीं इसी के चलते इंदौर कलेक्टरआशीष सिंह ने इंदौर को सातवीं बार स्वच्छता में देश का नंबर वन शहर का अवार्ड बनने पर बधाई दी और सभी निगम, सभी कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों को कहा कि इंदौर से देश के अन्य शहर भी सीख ले रहे हैं और इसी का परिणाम है कि सूरत ने भी देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का अवार्ड प्राप्त किया है।
आगे उन्होंने कहा कि मेरे निगम आयुक्त रहते इंदौर में डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन, कूड़े, पहाड़ हटाने, ड्राई सेग्रीगेशन प्लांट लगाने, गीले कचरे से बायो सीएनजी गैस बनाने जैसे स्वच्छता के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किए हैं। जिससे अन्य शहर भी सीख ले रहे हैं। हालांकि यह बहुत ही गौरव की बात है कि और भी शहर स्वच्छता में दौड़ लगा रहे है और अपने शहर को स्वच्छ बनाने में आगे बढ़ रहे है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के इंदौर जिलें ने अब स्वच्छता के सातवें आसमान को छू लिया है। स्वछता हमारे संस्कार में है इसीलिए हम नंबर वन पर है। जिसके चलते गुरुवार को दिल्ली के भारत मंडपम समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथों मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुरस्कार लिया। इस दौरान इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त हर्षिका सिंह भी मौजूद थे।