Khajrana गणेश मंदिर के परिसर में बनी दुनिया की सबसे महंगी दुकान ,विश्व प्रसिद्ध इंदौर का Khajrana गणेश मंदिर इन दिनों खूब चर्चाओं में बना हुआ है। Khajrana गणेश मंदिर इतना ज्यादा फेमस है कि भगवान गणेश के दरबार में आपको हमेशा भक्तों का तांता लगा हुआ दिखाई देगा। दूर-दूर से यहां श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं| आपको प्रसाद के लिए मंदिर में काफी दुकानें मिल जायेगी |
इन दिनों एक प्रसाद की दुकान काफी ज्यादा चर्चाओं में है, कुछ महीने पहले निलामी में इसकी 1 करोड़ 72 लाख रुपए की बोली लगाई गयी है और यह मात्र 70 वर्ग फ़ीट की दूकान है | इस दूकान की कीमत दुनिया में सबसे ज्यादा बताई जा रही है|
जितनी महंगी यह दुकान है उतना ही सस्ता इस दुकान पर प्रसाद मिल रहा है। इस सबसे महंगी दुकान को दीपक राठौर नाम के व्यक्ति द्वारा खरीदा गया है, इतनी महंगी दुकान को खरीदने के बाद दीपक कहते है कि वह भगवान का धन्यवाद करते हैं, जो उन्हें यहां दुकान प्राप्त हुई है, जब से यह दुकान शुरू हुई है ,इसके बाद से ही चर्चाओं का विषय बनी हुई है खजराना गणेश मंदिर में दर्शन करने के लिए जो लोग आते हैं अब वह लोग दुकान को भी निहारते हुए दिखाई देते हैं, और दुनिया की सबसे महंगी दूकान के साथ सेल्फी लेते भी दिखाई देते है
खजराना मंदिर का इतिहास
मध्य प्रदेश अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक मंदिरों के लिए जाना जाता है. ऐसा ही एक मंदिर इंदौर के खरजाना में स्थित है | मंदिर का प्रबंधन भट्ट परिवार द्वारा किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि औरंगजेब से मूर्ति की रक्षा करने के लिए, मूर्ति को एक कुएं में छिपा दिया गया था और 1735 में, इसे कुएं से निकाल लिया था और 1735 में एक मंदिर की स्थापना अहिल्याबाई होल्कर द्वारा की गई थी
क्या है उल्टे स्वास्तिक का चमत्कार ?
Khajrana मंदिर में भगवान गणेशजी के मंदिर के पीछे दीवार यानी गणेशजी की पीठ पर लोग उल्टा स्वस्तिक चिह्न बनाते हैं और मन्नत पूरी होने पर वापस आकर सीधा स्वस्तिक बनाते है | यहाँ मान्यता यहाँ पर सालो से चली आ रही है | कहते है उल्टा स्वस्तिक बनाने से हर मुराद पूरी होती है | एक और मान्यता के अनुसार मंदिर की तीन परिक्रमा लगाते हुए धागा बाँधने से भी हर मन्नत पूरी होती है |