स्वतंत्र समय, इंदौर
राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख का ऐलान हो चुका है और इसके साथ ही फीनिक्स मॉल ने भी तैयारी कर ली है, यहाँ होने वाला है श्री राम मंदिर के भव्य मॉडल का इंस्टालेशन, साथ ही मध्य भारत का सबसे बड़ा लोटस सजेगा 25000 दीयों से, यह भव्य और सुन्दर प्रतिकृति को देखने के लिए निश्चित ही जनता उमड़ेगी. इस समय जब सारा भारत भक्ति के रंग में डूबा हुआ है ऐसे समय इस तरह की अनोखी सजावट निश्चित ही सबको पसंद आएगी। सजावट के अतिरिक्त भी कई महत्वपूर्ण इवेंट्स होंगे जैसे हर्षा कत्थक स्टूडियो के द्वारा राम स्तुति, 14 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे से प्रारम्भ होगी साथ ही अयोध्या क्विज, जिसमें एक शानदार प्रश्नोत्तरी होगी, यह विशेष कार्यक्रम 13 व् 14 जनवरी को दोपहर 12 बजे से रात 11 बजे तक चलेगा. यह विशेष कार्यक्रम इनोमो, इंदौर की मॉम्स का सुपर एक्सक्लूसिव ग्रुप द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इनोमो इनके अलावा भी कई मनोरंजक गतिविधियां, फ़्ली मार्केट और फ़ूड स्टाल्स का आयोजन कर रहे हैं और इस पूरे इवेंट में फ्री एंट्री दी जाएगी।
इन सबके अलावा और भी कई शानदार इवेंट्स होने वाले हैं, जैसे 14 जनवरी को शाम 5 बजे से सनबर्न एरीना इंडो वेयरहाउस ग्रुप का शानदार परफॉरमेंस होने वाला है, जिसकी पूरी बुकिंग लगभग हो चुकी है, और कुछ ही सीट्स बाकी हैं. इतने बढिय़ा इवेंट्स और 70त्न तक ऑफ के लिए हर कोई चाहेगा, फीनिक्स सिटाडेल विजिट करना।