स्वतंत्र समय, सागर
मध्य प्रदेश शासन की खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत रविवार को शहर के प्राचीन भूतेश्वर मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर संपूर्ण प्रदेश में मंदिर परिसर की सफाई अभियान की शुरुआत की। मंत्री श्री राजपूत ने स्वच्छता अभियान के पूर्व भूतेश्वर मंदिर में भगवान शंकर का पूरे विधि विधान के साथ अभिषेक पूजा अर्चना की एवं सागर सहित संपूर्ण मध्य प्रदेश की सुख समृद्धि एवं उन्नति की कामना की। मंत्री श्री राजपूत ने भगवान श्री राम मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की एवं मां अन्नपूर्णा मंदिर में पूजा करने के बाद हवन भी किया। इसके साथ ही उन्होंने सीताराम रसोई में पहुंचकर गरीब असहाय एवं अन्य व्यक्तियों को भोजन परोसा। इस अवसर पर श्री राजपूत ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता के लिए अभियान चलाया है जिसका असर पूरे देश सहित छोटे छोटे गांव में भी दिख रहा है। 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। जिसको लेकर हम सब अपने अपने आस पास क्षेत्र के मंदिरों में भी साफ सफाई करें ताकि 22 जनवरी को रामलला के स्वागत में मंदिर, शहर, हर घर आंगन साफ और स्वच्छ रहे। प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव हमें इस तरह मनाना है कि हर घर अयोध्या धाम बन जाये। उन्होंने शहरवासियों का आवाहन करते हुये कहा कि 22 जनवरी को सभी शहरवासी अपने घर में दीवाली जैसा उत्सव मनायें। इस अवसर पर महापौर संगीता तिवारी, सुखदेव मिश्रा, जगन्नाथ गुरैया, अनिल श्रीवास्तव, सिद्धार्थ पचौरी, नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला, अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, एसडीएम विजय डहेरिया, तहसीलदार प्रवीण पाटीदार आदि उपिस्थत रहे।
नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न मंदिर परिसरों में की सफाई
अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के तारतम्य में शासन के आदेशानुसार पूरे प्रदेश के साथ नगर निगम सागर क्षेत्र में भी 14 से 22 जनवरी तक नगर के मंदिरों के आसपास की सफाई हेतु विशेष सफाई अभियान प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत महापौर संगीता तिवारी एवं नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देश में शहर के विभिन्न मंदिरों में साफ-सफाई की गई। अभियान के प्रथम दिन भूतेश्वर मंदिर परिसर, पहलवान बाबा मंदिर परिसर, शिवाजी नगर वार्ड में लोकप्रिय अस्पताल के पास स्थित हनुमान मंदिर परिसर एवं बैक कॉलोनी स्थित पशुपतिनाथ मंदिर परिसर, पंडित दीनदयाल प्रतिमा के सामने स्थित हनुमान मंदिर, बाघराज मंदिर परिसर, पुरव्याऊ वार्ड में गणेश घाट स्थित गणेश मंदिर परिसर, वि_ल नगर वार्ड में शारदा मंदिर परिसर एवं हनुमान मंदिर परिसर, झरना हनुमान मंदिर परिसर परकोटा, लक्ष्मीपुरा वार्ड में चंपा बाग मंदिर के आसपास की सफाई आदि सहित विभिन्न मंदिरों में सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आनंद मंगल गुरु, जोन प्रभारी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, नागरिकगण एवं नगर निगम के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।