जीरापुर: कमीश्नर के निरिक्षण के दौरान जनरल वार्ड खाली मिला बालिका छात्रावास की अधिक्षीका को बदलने के निर्देश दिए

जीरापुर ; कमीश्नर ने छात्रावास की अधिक्षीका को बदलने के निर्देश दिए

रजनीश राठौर/जीरापुर- शुक्रवार को कमीश्नर मालसिह ने सीविल अस्पताल व बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण किया इस दौरान बालिका छात्रावास की अधिक्षीका को बदलने के लिए कलेक्टर को निर्देशित किया वही अस्पताल के निरिक्षण के दौरान जनरल वार्ड खाली मिला एक भी मरिज भर्ती नहीं मिला इस पर कमिश्नर ने बीएमओ से चर्चा करते हुए कहा की जहा पेंशेंट है वहा चले इस दौरान कमीश्नर प्रसूता वार्ड पहुंचे जहा उन्होने प्रसूताओ से बातचीत की और जाना की आपको खाने में क्या दिया जा रहा है, यहा भर्ती होने पर कितनी राशि जमा कराई , कर्मचारियों का व्यवहार कैसा है !
डूयुटी कर्मचारियों व स्टाफ नर्स से प्रसूताओ की जानकारी ली सभी रजिस्टर का बारिकी से अवलोकन कर नवजात शिशुओं की मौत, डिलेवरी के दौरान महिलाओं की मौत आदी जानकारी हासिल की नवजात शिशुओं के वजन सहित उनके लिए एनबीएसयू यूनिट का अवलोकन किया जहा दो शिशु भर्ती मिले वहा मौजूद स्टाफ से उन्होने जानकारी ली और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए निर्देश दिए ! कमीश्नर ने ओपीडी में प्रतिदिन आने वाले मरिजो की जानकारी ली और रिकार्ड को देखा!

इस दौरान वहा मौजूद लोगों ने सीविल अस्पताल में डाक्टरों की कमी की बात कहते हुए बताया की सिविल अस्पताल में डाक्टरों के सबसे ज्यादा कमी बनी हुई है मात्र तीन डाक्टर मौजूद है रात के समय इमरजेंसी में डाक्टर मौजूद नहीं रहते मरिजो को घर से बुलाना पडता है ओपीडी एक डाक्टर संभाल रहे हैं तीन डाक्टर में एक बीएमओ, एक की रात्रि डूयुटी रहने से सुबह अस्पताल में नहीं आते एक डाक्टर के भरोसे अस्पताल चल रहा है ! कमीश्नर मालसिह ने बीएमओ मनोज गुप्ता को निर्देश देकर अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करने की बात कही उन्होने बताया की डाक्टरों की कमी को दूर करने व रात्रि में इमरजेंसी के दौरान डाक्टर की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी

वही चावल मे पानी अधिक मिला अधिक्षीका को हटाने के निर्देश दिए

कमीश्नर ने खिलचीपुर रोड पर स्थित आदीम जाती कल्याण विभाग द्वारा संचालित बालिका छात्रावास का निरिक्षण किया इस दौरान बालिकाओं के लिए बनाये गये चावल मे अधिक पानी देख उन्होंने नाराजगी जाहिर की अधिक्षीका प्रेमवती मालवीय को हटाने के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए ! छात्रावास में पानी की समस्या सामने आने पर उन्होंने मोके पर नगर परिषद के उपयंत्री बृजेश उपाध्याय को निर्देश देकर बोरवेल कराने का आदेश दिया 15 दिवस में पानी की व्यवस्था कराने की बात कही निरिक्षण के दौरान बिल्डिंग की जानकारी ली अधिक्षीका ने बताया की इसकी पुताई के लिए कोई बजट नही आ रहा है छात्रावास की बालिकाओं से चर्चा कर कमीश्नर ने उनकी समस्याएं सुनीं और कहा की आपके माता पिता ने आपको यहा पढने भेजा है आप खूब मेहनत करे अपने माता पिता का नाम रोशन करे छात्रावास में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी इस दौरान कमीश्नर ने छात्रावास की अधिक्षीका प्रेमवती मालवीय को हटाने के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए !