स्वतंत्र समय, ग्वालियर
ग्वालियर में टीआई के बेटे ने जमकर उत्पात मचाया। गाड़ी ओवरटेक करने की बात पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कार सवार तीन लोगों को जमकर पीटा। बचने के लिए तीनों जब एक टाउनशिप में घुसे, तो वहां क्रिकेट के बैट से तोडफ़ोड़ कर दी। तीनों घायलों को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना सनवैली टाउनशिप की है। इसका वीडियो सामने आया। आरोपी के पिता मलखान सिंह मुरैना अजाक थाने में बतौर टीआई पदस्थ हैं। सिरोल थाना क्षेत्र में सनवैली टाउनशिप एल-401 के रहने वाले राहुल सिंह तोमर (42) ने थाने में शिकायत की। पुलिस को बताया कि रात वह अपने भाई अंशुल सिंह तोमर और दोस्त उदेश्वर सिंह के साथ डिनर करने हाइवे स्थित ढाबे पर गए थे। रात करीब 12ॅ.15 बजे वे मर्सिडीज कार क्रमांक एचआर 26 सीएम 0230 से प्रगति स्कूल के पास पहुंचे थे। इसी दौरान पीछे से सफेद रंग की एक्सयूवी.500 चालक ने कार को ओवरटेक कर आगे लगा दी। जब राहुल ने विरोध किया तो कार चालक व अन्य साथी गाली.गलौज करने लगे। उन्होंने शराब के लिए पैसे मांगे। सभी आरोपी नशे में धुत थे।
पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। राहुल व साथी किसी तरह बचने के लिए पास ही स्थित सनवैली टाउनशिप में घुस गए। हमलावर वहां भी पहुंच गए। आरोपियों ने पहले तो तीनों को पीटा। इतने पर भी मन नहीं भरा तो क्रिकेट बैट से तोडफ़ोड़ कर दी।
सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों की पहचान
मारपीट के दौरान राहुल ने कार चालक से नाम पूछा, तो उसने अपना नाम पवन उर्फ पंकज चौहान, दूसरे ने आदिराज सिंह चौहान बताया। उनके साथ ही चार अन्य लोग व सिक्योरिटी गार्ड भी थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल भेजकर पंकज चौहान के खिलाफ मारपीट और तोडफ़ोड़ का मामला दर्ज किया। घटना के दो सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। एक सीसीटीवी फुटेज 15 सेकंड तो दूसरा 26 सेकंड का है। इसमें पंकज क्रिकेट बैट से तोडफ़ोड़ करते दिख रहा है। सीएसपी विश्वविद्यालय सर्कल हिना खान का कहना है कि ओवरटेक को लेकर हुए झगड़े में युवक के साथ मारपीट की गई है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
टीआई बोले- घटना की जानकारी नहीं
मामले में पंकज के पिता और एजेके थाने के टीआई मलखान सिंह चौहान ने बताया कि घटना के समय वे मुरैना में थे। मामले के बारे में जानकारी नहीं है। अभी पता चला है। दूसरा पक्ष भी रिश्तेदार है। पूरा मामला क्या है, अभी पता नहीं है।