अयोध्या में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव 22 जनवरी को होने वाला है। जिसको लेकर सभी भक्तों में आस्था जबरदस्त देखने को मिल रही है। इसका असर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। हर गली हर मोहल्ला भगवामय हो गया है। साथ ही इस दिन का इंतजार सभी बेसब्री से कर रहे थे। अब सभी का यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।
इस अवसर को लेकर तैयार या जोरों शोरों पर चल रही है। खास बात तो यह है कि अयोध्या राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान वाले दिन यानी 22 जनवरी को मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में सरकारी अवकाश है। जानकारी के मुताबिक बता दे इस दिन केंद्र सरकार ने हाफ डे की छुट्टी का ऐलान किया है। यानी देखा जाए तो सभी बैंकों में पहले हाफ 2:30 बजे तक छुट्टी रहेगी।
गौरतलब है कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में तैयारियां जोरों पर चल रही है। 22 जनवरी को होने वाले इस भव्य समारोह में पूरे देश से विशिष्ट अतिथियों को निमंत्रण भेजा गया है। साथ ही PM नरेंद्र मोदी के साथ-साथ कई विशिष्ट अतिथि भी इस समारोह का हिस्सा रहेंगे। राम मंदिर के समारोह का हिस्सा ज्यादा से ज्यादा लोगों को बनाने के लिए केंद्र सरकार ने पहले ही सभी केंद्र सरकार के कार्यालय में 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक की छुट्टी का ऐलान कर दिया है।