MP Weather: उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने पूरे मध्यप्रदेश को ठिठुरा दिया है। 15 से ज्यादा शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री या इससे नीचे चला गया है। भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम में शनिवार सुबह सर्द हवाएं चली और बूंदाबांदी भी हुई साथ ही भोपाल में शुक्रवार को सीजन की दूसरी सबसे सर्द रात रही। न्यूनतम पारा 9.0 डिग्री पहुंच गया। इससे पहले 20 दिसंबर को 8.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था।
बता दे की, नौगांव (छतरपुर) में 3.1 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द रात हुई। ग्वालियर, छतरपुर, टीकमगढ़, सतना, गुना समेत आधे प्रदेश में कड़ाके की ठंड है। कोहरा छाने के आसार हैं। बताया जा रहा है कि जमीन से 12 किमी ऊपर पर चल रही जेट स्ट्रीम और उत्तर से आई बर्फीली हवा के कारण पूरा मध्य प्रदेश कड़ाके की ठंड से कांप गया है। साथ ही यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में रात का पारा और भी गिर सकता है।
इन शहरों में 10 डिग्री से नीचे रहा न्यूनतम तापमान
नौगांव 3.1 डिग्री सेल्सियस
खजुराहो 5.0
सीधी 5.0
सागर 5.7
दतिया 5.9
गुना 6.0
टीकमगढ़ 6.0
सतना 6.0
रीवा 6.4
राजगढ़ 7.4
दमोह 7.5
रायसेन 8.6
रतलाम 9.5
किसानों को हो सकता है नुकसान
कम तापमान के कारण फसलों का विकास धीमा हो सकता है, जिससे पूरे क्षेत्र में पैदा होने वाली उत्पादन में कमी हो सकती है। 10 डिग्री सेल्सियस का तापमान फ्रोस्ट की संभावना बढ़ाता है, जिससे फसलों पर हानि हो सकती है. फ्रोस्ट से फल, सब्जियां, और अन्य पौधों को क्षति हो सकती है।