स्वतंत्र समय, इंदौर
मान. श्री कैलाश विजयर्गीय नगरीय आवास एवं विकास मंत्री की अध्यक्षता में इंदौर नगर निगम के विभिन्न विभागो की सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, नगरीय आवास एवं विकास विभाग आयुक्त श्री भरत यादव, एमपी हाउसिंग बोर्ड के एमडी श्री चन्द्रमौली शुक्ल, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह, समस्त अपर आयुक्त, समस्त विभाग प्रमुख सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
मान. मंत्री श्री विजयवर्गीय द्वारा इंदौर के नगरीय निकाय के विभिन्न विभागो की जिनमें राजस्व विभाग, भवन अनुज्ञा के तहत टीडीआर नियमो में टीडीआर का उपयोग करने एवं ग्राउण्ड कवरेज बढाने के संबंध में निगम के प्रस्ताव पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इंदौर बाय पास के दोनो ओर फोरलेन सर्विस रोड का निर्माण करने पर चर्चा की गई, ताकि बायपास पर बढते यातायात दबाव को कम किया जा सके। इसके साथ ही भवन अनुज्ञा के विपरित भवनो के निर्माण हेतु कम्पाउंडिंग नियम के संबंध मे 10 से 30 प्रतिशत तक सीमा में कम्पाउडिंग किये जाने के संबंध में कि जाने वाली आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। निगम स्वामित्व की लीज भूमि, दुकानो के नामातंरण, फ्री होल्ड, नवीनीकरण करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई, जिस पर मंत्री द्वारा निगम के प्रस्ताव अनुसार नियमो में सरलीकरण करने के संबंध में आयुक्त नगरीय प्रशासन को निर्देशित किया गया। साथ ही मान. मंत्री जी द्वारा बीआरटीएस के संबंध में भी समीक्षा करते हुए, बीआरटीएस पर कई स्थानो पर चौड़ाई अधिक होने से उसे कम करने के संबंध में तकनीकी सर्वे करने के निर्देश दिये गये, इसके लिये इण्डस्ट्रीयल चौराहे को आदर्श मानकर कार्य करने के लिये कहा गया।
शहर को मिल रहा नर्मदा का जल
मंत्री द्वारा कहा गया कि शहर में नर्मदा से पर्याप्त रूप से पानी की उपलब्धता हो रही है, किंतु वितरण के कारण पानी की समस्या रहती है, इसके लिये पेयजल टंकियों की वर्तमान स्थिति, जल संग्रहण क्षमता, पेयजल टंकी को पूर्ण क्षमता से भरने के साथ ही पूर्ण क्षमता से जलप्रदाय कार्य करने के संबंध में भी निर्देशित किया गया। साथ ही नर्मदा से उज्जैनी में आ रहे पानी से शहर के देवगुराडिया एवं इसी प्रकार इदंौर-उज्जैन रोड की ओर समीप नर्मदा की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए, फिल्टर स्टेशन बनाकर जलप्रदाय की व्यवस्था की जा सके, इस संबंध में सर्वे करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही जलूद के महेश्वर हायडल पॉवर डेम में जल भराव करने पर इंदौर को मिलने वाले पानी की लागत तथा बिजली व्यय में कमी हो सकती है, इस संबंध में भी सर्वे करने के निर्देश दिये गये। मान. मंत्री जी द्वारा इंदौर के मास्टर प्लान की समस्त रोड का निर्माण हो, इसके लिये भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
विस्थापन करने के निर्देश
मंत्री द्वारा नर्मदा परियोजना, नगरीय निकायो तथा ग्राम पंचायतो से जलकर की बकाया राशि के भुगतान के संबंध में निराकरण करने के लिये आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को निर्देश दिये गये, इसके साथ ही बर्षाकाल के दौरान शहर में जल जमाव की स्थिति के समाधान के लिये शहर के नक्शे का अध्ययन कर, ऐसे प्राकृतिक नाले जो वर्षाजल की निकासी कर कान्ह एवं सरस्वती नदी में मिलते है, ऐसे प्राकृतिक नाले अवरूद्ध हो गये है, उनको क्लीयर करने के निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक के दौरान धार रोड चन्द्रशेखर आजाद चौराहे (चंदन नगर) से राज नगर, नगीन नगर होते हुए, मोहता बाग से एअरपोर्ट रोड तक एलिवेटेड रोड निर्माण करने हेतु तकनीकी सर्वे व प्रभावितो के विस्थापन के लिये कार्रवाई करने के साथ ही कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिये गये। साथ ही एलिवेटैड ब्रिज के लिये आवश्यक राशि उपलब्ध कराने के लिये आश्वस्त किया गया। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न कार्यो के साथ ही स्मार्ट सिटी के आय स्त्रोत, इंटीग्रेटैड टै्रफिक मैनेजमेंट सिस्टम, वल्लभ नगर मार्केट का पुनर्विकास कार्य, सोलर सीटी इंदौर, जलूद में 60 मेगावॉट क्षमता का सौर उर्जा संयंत्र के स्थापना, टैण्डर आदि पर विस्तार से चर्चा की गईं। इसके साथ ही नगर निगम इंदौर द्वारा जनकार्य विभाग व योजना शाखा के माध्यम से शहर में सडक निर्माण, मुख्यमंत्री अद्योसंरचना विकास योजना, इंदौर के लोक परिवहन, बस स्टॉप, स्थापना विभाग, निगम में उपायुक्त, सहायक आयुक्त के पदो कि स्थिति, दैनिक वेतन भागी कर्मचारियो की विनियमितिकरण, आईटी विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, लेखा शाखा विभाग ंके संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। मंत्री द्वारा एआईसीटीसीएल की समीक्षा के दौरान बस संचालन को लाभ में लाने के लिये कार्यवाही करने के लिये निर्देश दिये गये।
साथ ही मान. मंत्री जी द्वारा खेलो इंडिया के अंतर्गत इंदौर में खेल गतिविधियों को बढावा देने के लिये इंदौर में इंटीग्रेटेड स्पोर्टर्स कॉम्पलेक्स बनाने के संबंध में भी प्रेजेटेशन देखा गया तथा उक्त काम्पलेक्स के संबंध में जनप्रतिनिधियों के साथ ही विचार-विमर्श करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
समीक्षा बैठक के दौरान महापौर श्री भार्गव द्वारा एबीडी क्षेत्र में 500 फीट से कम के प्लॉट के नक्शा शुल्क कमी के संबंध में प्रस्ताव रखने पर मान. मंत्री जी द्वारा कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही महापौर श्री भार्गव द्वारा बकाया जलकर की राशि की वसुली हेतु वन टाईम सेटलमेंट स्कीम के माध्यम से राशि लेने के संबंध में प्रस्तृत प्रस्ताव अनुसार बकाया जलकर राशि पर 50 प्रतिशत की छूट के संबंध में मान. मंत्री जी से अनुरोध किया गया, जिस पर मान. मंत्री जी द्वारा वन टाईम सेटलमेंट की मंजूरी प्रदान करने हेतु आयुक्त नगरीय प्रशासन को निर्देशित किया गया।
इसके साथ ही महापौर जी द्वारा इंदौर शहर में सम्मिलित 29 गांवो में मूलभूत सुविधाओ के साथ ही बेहतर विकास के लिये मान. मंत्री जी से अतिरिक्त राशि की मांग करने पर मान. मंत्री जी द्वारा शासन के आगामी बजट में इसके लिये राशि प्रावधान करने के लिये संबंधित को निर्देशित किया गया।