स्वतंत्र समय, ग्वालियर
ग्वालियर में एक इंजीनियरिंग छात्रा की फेसबुक आईडी हैक कर उसके अश्लील फोटो-वीडियो अपलोड किए गए हैं। शातिर हैकर ने छात्रा के फेसबुक आईडी का पासवर्ड तक बदल दिया है, जिससे छात्रा अश्लील सामग्री को हटा भी नहीं पा रही है। इससे छात्रा की बदनामी हो रही है। घटना सिटी सेंटर इलाके की है। घटना का पता छात्रा को उस समय लगा जब उसे रिश्तेदारों व मिलने वालों के कॉल आए। छात्रा ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को देते हुए साइबर सेल में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर के विश्वविद्यालय स्थित सिटी सेंटर निवासी 22 वर्षीय काजल (बदला हुआ नाम) छात्रा है, उसने शिकायत की है कि दो दिन से उसकी फेसबुक आईडी किसी ने हैक कर ली है। उसकी आईडी से गलत वीडियो, फोटो अपलोड किए जा रहे हैं। वीडियो एडिट कर आरोपी उसका चेहरा दूसरे फोटो और वीडियो में एडिट कर रहा है, जिससे उसकी बदनामी होकर छवि धूमिल हो रही है। छात्रा ने अफसरों को बताया कि हैकर ने उसका पासवर्ड चेंज कर दिया है, जिससे वह सेंड किए गए वीडियो व फोटो को नहीं हटा पा रही है। जबकि उसकी आईडी से परिजन के साथ ही दोस्त और रिश्तेदार जुड़े हुए हैं और सभी के पास वह वीडियो जा रहे हैं। जिससे उसकी बदनामी हो रही है। साइबर सेल अफसरों ने उसकी शिकायत पर आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है।
किसी को नहीं दिया पासवर्ड
छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी फेसबुक आईडी का पासवर्ड किसी को नहीं बताया है और न ही अपना मोबाइल किसी को उपयोग करने दिया है। इसके बाद भी आरोपी ने उसके फेसबुक आईडी से अश्लील वीडियो एडिट कर अपलोड किए हैं। अब वह समझ नहीं पा रही है कि आरोपी को पासवर्ड का पता कैसे चला। आरोपी ने पासवर्ड बदल दिया है जिससे छात्रा अपनी-अपनी आईडी को ओपन कर पासवर्ड चेंज नहीं कर पा रही है।
यह रखें सावधानी…
- कभी अपना मोबाइल किसी को नहीं देना चाहिए
- अपना सोशल मीडिया अकाउंट हमेशा अपने मोबाइल या कम्प्यूटर, लेपटॉप पर ही यूज करें
- कभी अन्य के मोबाइल पर अपनी सोशल मीडिया आईडी कभी ओपन न करें
- मोबाइल पर आने वाले किसी भी अनजान लिंक या फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें।