उज्जैन में ‘श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव’ में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिखाए अद्वितीय कला कौशल, डमरू बजाकर गाया – रामजी की लीला है न्‍यारी

Ujjain: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज उज्जैन में आयोजित “श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव” में सहभागिता कर विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया। उन्होंने श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान के स्वरूप की पूजा-अर्चना कर ‘श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव’ का उद्घाटन किया।

बता दे कि, रविवार को उज्जैन में अंकपात से राहगीरी की शुरुआत हुई जिसमे मुख्यमंत्री ने आनंदोत्सव में भाग लिया साथ ही विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता भी की। जनसमूह ने मुख्यमंत्री का स्वागत और अभिनंदन किया, और मुख्यमंत्री ने प्रतिभागी कलाकारों, बच्चों, और नागरिकों का उत्साह बढ़ाया।

मुख्यमंत्री बोले – आप भी अपने-अपने घरों में दीप जलाएं

“हम सबका सौभाग्य है कि 500 वर्ष के संघर्ष के बाद कल अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। कल अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर पर पूरे देशभर में दिवाली मनेगी, आप भी अपने-अपने घरों में दीप जलाएं, मिठाइयां बांटे और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें।”

5 लाख लड्डू प्रसादी के कंटेनर अयोध्या रवाना

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 19 जनवरी को भोपाल के मानस भवन से 5 लाख लड्डू प्रसादी के कंटेनरों को भगवा ध्वज लहराकर अयोध्या रवाना किया। ये लड्‌डू प्रसादी अयोध्या में 22 को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में वितरित किए जाएंगे।