Nova AgriTech IPO 2024 Price: नोवा एग्रीटेक लिमिटेड का आगामी IPO, यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग, अगले हफ्ते लॉन्च होने वाला है। इस IPO में रिटेल निवेशक 23 जनवरी से 25 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं, और 31 जनवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।
बता दे कि, इस IPO के लिए रिटेल निवेशकों को मिनिमम एक लॉट, जिसमें 365 शेयर होंगे, के लिए आवेदन करना होगा। कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹39 से ₹41 प्रति शेयर का निर्धारित किया है। यदि आप ₹41 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको ₹14,965 निवेश करना होगा। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट, जिसमें 4745 शेयर होंगे, के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए ₹194,545 निवेश करने होंगे।
कंपनी इस IPO के लिए ₹112 करोड़ के 27,317,073 फ्रेश शेयर जारी करेगी, जबकि कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा निवेशक ₹31.81 करोड़ के 7,758,620 शेयर बेचेंगे।
IPO ओपन होने से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 48.78% यानी ₹20 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹41 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹61 पर हो सकती है।
नोवा एग्रीटेक लिमिटेड के बारे में जानें
नोवा एग्रीटेक लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जो मई 2007 में हैदराबाद में स्थापित हुई थी। यह कंपनी किसानों के लिए उन्नत और प्रौद्योगिकी से समृद्धि भरी कृषि क्षेत्र की दिशा में काम कर रही है।
नोवा एग्रीटेक लिमिटेड का मुख्य उद्देश्य किसानों को बेहतर फसल उत्पन्न करने में मदद करना है। इसका उपकरण तीन मुख्य क्षेत्रों पर केंद्रित है: मिट्टी की हेल्थ, प्लांट न्यूट्रिशन, और फसल सुरक्षा। कंपनी ने अपने उत्पादों के माध्यम से किसानों को नई तकनीकों और उन्नत विज्ञान का उपयोग करके उनकी फसलों की गुणवत्ता और उत्पन्नता में सुधार करने का मौका दिया है।