इंदौर: देशभर के हर कोने-कोने में 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर उत्साह है। यह उत्साह इंदौर में भी देखा जा रहा है। शहर के बाजार, व्यावसायिक क्षेत्र, और आम नागरिकों के घरों में श्रीराम के मंदिर की प्रतिकृति को बनाए रखने के लिए लोगों ने दिवाली की तरह तैयारी की है।
बता दे कि इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पिछले कुछ दिनों से इस महोत्सव की धूम में शहर को भव्य रूप में सजाने का कार्य किया है। उन्होंने शॉपिंग मॉल, व्यावसायिक क्षेत्र, बड़े बाजार, और रहवासी संगठनों से सहयोग मांगा और सभी स्थानों को राम मंदिर की अद्भुतता को महसूस करने का एक मौका देने के लिए प्रेरित किया।
इस अद्वितीय महोत्सव के लिए इंदौर के व्यवसायिक क्षेत्र ने शहर की आत्मा को जीतने के लिए उन्नति की है। सभी बड़े और छोटे बाजारों में राम मंदिर की प्रतिकृति से सजा हुआ है, जिससे लोगों को महोत्सव की ऊर्जा का अभास हो रहा है।
संस्थानों, बाजारों, और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष लाइटिंग और डेकोरेशन की गई है, जिससे रात्रि में शहर का चेहरा रौंगत से भरा हुआ नजर आ रहा है। महापौर ने सभी नागरिकों से भी यह अनुरोध किया है कि वे इस शानदार मोमेंट को साझा करने के लिए आएं और इस ऐतिहासिक पल को अपनी यादों में समर्पित करें। महोत्सव की शीघ्रता और भव्यता को देखते हुए इंदौरवाले खुद को श्रीराम के मंदिर के लोकार्पण के लिए सजग महसूस कर रहे हैं, और उन्हें आशा है कि इस महोत्सव के साथ ही नया एक युग शुरू होगा जो भारतीय समृद्धि और एकता का प्रतीक होगा।