स्वतंत्र समय, इंदौर
अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला के भव्य मंदिर से प्रेरणा लेकर नवलखा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर पर भी भव्य मंदिर के निर्माण का संकल्प लिया गया। सोमवार को मंदिर पर ग्यारह कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ के दिव्य आयोजन में नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं विधायक गोलू शुक्ला के आतिथ्य में महायज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु बिंदल, संरक्षक टीकमचंद गर्ग, संयोजक बी.के. गोयल एवं न्यासी सुभाष बजंरग ने प्रभु श्रीराम के जयघोष के बीच संकल्प व्यक्त किया कि कांटाफोड़ शिव मंदिर के वर्तमान स्थल पर 21 करोड़ की लागत से भव्य राम मंदिर का काम शुरू किया जाएगा और जैसे-जैसे मंदिर का काम आगे बढ़ेगा, धनराशि की व्यवस्था भी बढ़ती जाएगी। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इस नए मंदिर के संरक्षक होंगे।
मंदिर ट्रस्ट के अजय खंडेलवाल एवं राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि रामलला के विराजित होने के उपलक्ष्य में मंदिर पर सोमवार को 11 कुंडीय महायज्ञ में 101 यजमानों ने राष्ट्र में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना से आहुतियां समर्पित की। इस यज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं विधायक गोलू शुक्ला भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।दोनों की मौजूदगी में ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने आम भक्तो की भावनाओं को देखते हुए वर्तमान मंदिर के नव निर्माण का संकल्प व्यक्त किया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु बिंदल, संरक्षक टीकमचंद गर्ग एवं न्यासी सुभाष बजरंग ने कहा कि अयोध्या की तर्ज पर इन्दौर में भी छोटा श्रीराम मंदिर 21 करोड़ की लागत से शुरू किया जाएगा और जैसे-जैसे मंदिर के काम का विस्तार होता जाएगा, धनराशि की व्यवस्था भी बढ़ती जाएगी। यह काम जल्द से जल्द पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान हजारों धर्मप्रेमियों सुबह से देर रात तक मंदिर पर रहते हुए विभिन्न अनुष्ठानों में भी भाग लिया। मुख्य रूप से दिलचस्प यह भी रहा कि मंदिर ट्रस्ट के संयोजक बी.के. गोयल ने संकल्प व्यक्त किया कि जब तक मंदिर की नींव का काम शुरू नहीं होगा तब तक वे नंगे पैर ही रहेंगे अर्थात चप्पल जूते नहीं पहनेंगे। इस अवसर पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गोयल का सम्मान भी किया।
संध्या को रंगारंग आतिशबाजी के बीच खुशियां मनाते हुए मंदिर को ग्यारह हजार दीपों से श्रृंगारित किया गया। देर रात तक मंदिर पर भक्तों का मेला जुटा रहा।
गीता भवन क्षेत्र राममय, देर रात तक उमड़ा भक्तों का सैलाब
अयोध्या में रामलला के नवनिर्मित मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गीता भवन ट्रस्ट, मारवाड़ी माहेश्वरी प्रगति मंडल, माहेश्वरी समाज जिला इन्दौर एवं गीता भवन क्षेत्र रहवासी संघ के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन सोमवार को महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ। समूचा गीता भवन क्षेत्र इस महोत्सव के कारण राममय बना रहा। सुबह से देर रात तक भक्तों का सैलाब उमड़ता रहा। रविवार से प्रारंभ अखंड रामायण पाठ का विराम सोमवार को सुबह हुआ। इसी तरह पूरे गीता भवन क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई, जिसमें क्षेत्र के सभी घरों के रहवासियों ने शामिल होकर रामलला का पूजन भी किया। सोमवार को जैसे ही अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई गीता भवन स्थित सत्संग हाल एवं राम दरबार पर भी भक्तों ने नाचते-गाते हुए प्रभु श्री राम की अगवानी की। इस अवसर पर रामस्वरूप धूत, मुकेश असावा, रामवल्लभ भूतड़ा, गौरीशंकर लोहिया, रमेश बियाणी, मालचंद पेड़वाल, मुरली मूंदड़ा, राम निवास राठी, गिरीराज बंग आदि मौजूद रहे।