स्वतंत्र समय, इंदौर
अयोध्या में राम लला के विराजमान की खुशियां जहां एक ओर पूरा देश मना रहा है। वहीं इन्दौर शहर की सडक़ों पर मोदी फ्री टी स्टॉल भी लोकप्रियता पा रहा है। इस फ्री टी स्टॉल की खासियत यह है कि यहां जो चाय के शौकिन आते हैं उन्हें फ्री में चाय पिलाई जाती है। लेकिन फ्री चाय पीने के लिए रथ आयोजक मनीष शर्मा मामा ने 11 बार जय श्रीराम लिखने की शर्त रखी है जिसे पूरी करने के बाद ही यह नि:शुल्क चाय पिलाई जाती है। सोमवार को जहां अयोध्या में राम लला की मूर्ति विराजित हुई वहीं इन्दौर के राजबाड़ा पर भी आतिशबाजी व पटाखों के साथ व्यापारियों ने जश्न मनाया। विधायक गोलू शुक्ला ने भी राजबाड़ा पहुंचकर अपने हाथों से सभी को नि:शुल्क चाय मोदी फ्री टी के रथ से पिलाई।