Mp weather: मध्यप्रदेश में आने वाले तीन दिनों में कड़ाके की ठंड रहेगी। बता दे कि, 25 जनवरी से उत्तर भारत में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहे हैं, जिससे 27 जनवरी के बाद मध्यप्रदेश में भी ठंडक महसूस होगी। ग्वालियर, चंबल, रीवा, जबलपुर और सागर संभागों में 24 से 26 जनवरी तक ठंडी हवा रहेगी, इसके बाद तेज ठंड की संभावना है।
मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि, 25 और 27 जनवरी को उत्तर भारत में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होंगे और इसका असर मध्यप्रदेश में दो दिनों बाद होगा। इससे कोहरा कम हो सकता है और रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है।
मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में भी कड़ाके की ठंड
मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में भी कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है, जैसे कि ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, इंदौर और उज्जैन। राजधानी भोपाल में अगले दो दिनों तक तापमान 24 से 25 डिग्री के बीच रहेगा। 26 जनवरी से धूप खिलने की संभावना है।
मंगलवार को भी मध्यप्रदेश के कई शहरों में कड़ाके की ठंड बनी रही, जैसे कि खजुराहो, नौगांव और बालाघाट। यहां दिन का तापमान 20 डिग्री से कम रहा, और सबसे ज्यादा ठंडे शहर में उमरिया में 25.4 डिग्री था। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले एक-दो दिनों में यही मौसम बना रहेगा, जबकि 26 जनवरी के बाद तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।