इंदौर में तेंदुए ने किया बछड़े पर हमला, सुपर कॉरिडोर की घटना, सॉफ्टवेयर कंपनियों के स्टाफ में दहशत का माहौल 

Indore: इंदौर के सुपर कॉरिडोर नजदीक समर्थ सिटी कॉलोनी के पास तेंदुए ने एक बछड़े पर हमला कर दिया। इसकी जानकारी पूर्व सरपंच ने दी है। उन्होंने बताया कि, घटना मंगलवार रात को हुई और बछड़े को गंभीर चोटें आई हैं। 

साथ ही कहा कि, बछड़े पर हुए हमले के निशानों से स्पष्ट है कि तेंदुए ने ही हमला किया है। घटना की जानकारी के बाद, मकवाना ने वन विभाग को सूचना दी थी जिसके बाद से वन विभाग की टीम तेंदुए की खोज में जुटी है। लोगों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

तेंदुए का मूवमेंट पिछले 10 दिनों से इस इलाके में हो रहा है, जिसे सुपर कॉरिडोर स्थित टीसीएस-इन्फोसिस कैम्पस के नजदीक नैनोद गांव में देखा गया है। दरअसल, सोमवार रात को उसका CCTV फुटेज सामने आया था, जिससे यह पुष्टि हो गई कि तेंदुआ इस क्षेत्र में है।

तेंदुए की तलाश के लिए वन विभाग ने ड्रोन और नाइट विजन कैमरे लगाए हैं, और कैंपस में पिंजरा भी लगा रखा गया है, लेकिन अबतक कहीं भी तेंदुए नहीं देखा गया है।