Indore IDA News: इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) की बोर्ड बैठक में आज बुधवार को कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।निर्णय में महू नाका, बड़ा गणपति, और मरी माता चौराहे पर फ्लाईओवर को मंजूरी मिली है, जिससे कई कॉलोनियों और मुख्य मार्केट्स को बेहतर कनेक्ट करने में मदद मिलेगी।
बता दे कि, बोर्ड ने केबल कार की सेवा को भी स्वीकृति दी है, जिसके लिए एक फिजिबलिटी स्टडी की जा रही है और जल्द ही एजेंसी तय की जाएगी। इसमें हवा में लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तरह आ-जा सकेगा।
साथ ही रिंग रोड राजीव गांधी चौराहे से चोइथराम सब्जी मंडी चौराहे तक की फिजिबलिटी सर्वे को भी मंजूरी मिली है, और नगरीय विकास मंत्री के निर्देश पर इसे हरी झंडी मिल गई है।
बाणगंगा में स्थित बाणेश्वरी कुंड के कायाकल्प के लिए भी 12.3 करोड़ रुपए की मंजूरी हुई है, जिसमें बच्चों के लिए गार्डन, झूला, पाथ-वे, फव्वारे, और ओपन जिम शामिल हैं। IDA ने इस परियोजना का भी निर्माण किया है।
IDA के CEO रामप्रकाश अहिरवार के मुताबिक, इस क्षेत्र के शहरी परिवहन को सुगम बनाने के लिए केबल कार चलाने का प्रस्ताव है, और इसके लिए फिजिबलिटी सर्वे को मंजूरी मिल गई है। कंसल्टेंट एजेंसी बताएगी कि कहां केबल कार चलाई जा सकती है और कौन-कौन से मॉडल पर इसे संचालित किया जा सकता है।
इनके अलावा, IDA बोर्ड ने अन्य मुद्दों पर भी स्वीकृति दी है, जैसे कि बिजली लाइन के ट्रांसफर और क्रैश बैरियर का निर्माण। इससे शहर के विकास में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया जा रहा है।