Mp Weather: प्रदेश में ठंड का दौर जारी, गेहूं और चना के लिए किसानों को चेतावनी, आने वाले 5 दिनों में मौसम में होगा बदलाव

Mp Weather Update: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। और अब मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले 48 घंटों में और भी बढ़ेगी। इसके साथ ही गेहूं, चना और अन्य फसलों के लिए भी एक चेतावनी जारी की गई है। बता दे कि, ग्वालियर-पचमढ़ी में बुधवार को सबसे ठंडा रहा, जहां दिन का तापमान 20 डिग्री से कम था।

भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में ठंडी हवाएं चल रही हैं और गुरुवार को भी इसी प्रकार का मौसम अनुमानित है। खंडवा, खरगोन, सिवनी और छतरपुर में कोल्ड-डे की स्थिति है, जहां रात का पारा 5 डिग्री से कम हो सकता है, जिससे पौधों पर बर्फ जम सकती है।

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार आज यानी 25 जनवरी को प्रदेश में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहुंचने की संभावना है, जिसके बाद एक और सिस्टम आ सकता है, जिससे मध्यप्रदेश में अगले 5 दिनों में मौसम में बदलाव हो सकता है। यहां 25 या 26 जनवरी को महाकौशल और ग्वालियर-चंबल संभागों में हल्की बारिश की संभावना है।

एक्सपर्ट्स के अनुसार, उन जिलों में पाला गिरने की संभावना है जहां रात का पारा 5 डिग्री से कम है, क्योंकि इससे पौधों पर बर्फ जम सकती है। कोल्ड-डे की स्थिति खंडवा, खरगोन, सिवनी और छतरपुर जिलों में है।

भोपाल में भी अगले 2 दिनों तक सर्दी रहने का अनुमान है, जहां दिन का तापमान 23-24 डिग्री और रात में 8-9 डिग्री के बीच हो सकता है। बुधवार को पचमढ़ी और ग्वालियर में दिन का तापमान 20 डिग्री से कम रहा, जिससे ये जगहें उत्तराखंड के देहरादून से भी ठंडी रहीं। देहरादून में बुधवार को अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री रहा, जबकि पचमढ़ी में 19.6 डिग्री और ग्वालियर में पारा 19.7 डिग्री था। भोपाल में 24 डिग्री, इंदौर में 23.8 डिग्री, जबलपुर में 23.5 डिग्री और उज्जैन में दिन का तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया।