अब WhatsApp पर बिना पासवर्ड के नही हो पायेगी ओपन फोटो.
WhatsApp अपने यूजर्स के मैसेज को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रखता है, जिसका मतलब है कि आपके द्वारा भेजे गए मैसेज को आप या रिसीवर के अलावा कोई अन्य व्यक्ति नहीं पढ़ सकता है परन्तु आपका फोन या मैसेज रिसीव करने वाले फोन किसी अन्य व्यक्ति के हाथ लगता है, तो वह आपके मैसेज या तस्वीरों को देख सकता है। तो एसा ना हो इसके लिए हम आपको एक शानदार तरीका बताने जारे है.
सबसे पहले अपने फोन में Play Store ओपन कर लीजिये फिर कोई अच्छा ‘Image to PDF’ कन्वर्टर ऐप खोजे और उसे डाउनलोड करें। प्ले स्टोर पर इस तरह के हजारों ऐप हैं, जिनमें से एक DLM Infosoft डेवलपर का ‘Image to PDF – PDF Maker’ ऐप है। अब ऐप के अंदर आपको नीचे मौजूद ‘+’ बटन पर टैप करना है, जिसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे – ‘गैलेरी ‘ और ‘कैमरा ‘
यदि आप गैलेरी से कोई तस्वीर लेना चाहते हैं, तो आपको ‘गैलेरी ‘ पर टैप करना होगा और अगर आपको सीधा तस्वीर खींचकर उसे PDF बनाना है, तो आप ‘कैमरा ‘ पर टैप करें। गैलेरी ऑप्शन चुनने के बाद आपके सामने आपकी गैलेरी होगी, जिसमें से आपको भेजे जाने वाली फोटो को चुनना होगा और ऊपर मौजूद ‘Done’ बटन पर टैप करना होगा। अब आपको ऊपर दाईं ओर तीन बटन दिखाई देंगे, जिनमें से बीच वाला (लाल रंग के ग्राफिक्स वाला) PDF बनाने का बटन है। आपको उसपर टैप करना होगा।
अब आपको PDF का नाम देना है और उसके नीचे मौजूद ‘Password Protection’ बटन पर ‘टिक’ लगाना है। ऐसा करते ही एक एक्स्ट्रा ऑप्शन खुल जाएगा, जिसका नाम ‘PDF Password’ होगा। आपको यहां अपने मर्जी का एक पासवर्ड डालना होगा। अब आपको नीचे मौजूद ‘Ok’ बटन पर टैप करना है, जिसके बाद आपकी PDF फाइल बन जाएगी। अब आपको फाइल के दाईं ओर बने शेयर बटन पर टैप करना है और ऐप लिस्ट में से WhatsApp को चुनना है।
WhatsApp चुनते ही आपके सामने आपके व्हाट्सऐप कॉन्टैक्ट लिस्ट होगी। आप उस व्यक्ति को चुनें, जिसे आपको यह फोटो भेजनी है।