Bihar Politics: बिहार की राजनीति में एक नई कहानी का आरंभ हुआ है, जहाँ नीतीश-लालू का गठबंधन अब टूट गया है। जब नीतीश कोर कमेटी की बैठक में इस निर्णय की घोषणा की गई, तो सारे राज्य में हलचल मच गई। अब सवाल है, क्या नीतीश फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर वापस बैठेंगे? और क्या बिहार की राजनीति में एक नया ट्विस्ट आएगा? इसी कारण से दिल्ली से लेकर पटना तक हर कोने में इस घटना की चर्चा है। देखना यह है कि क्या होता है नीतीश का अगला कदम।
बता दे कि, नीतीश-लालू के गठबंधन की टूट के बाद बिहार में राज्यपाल को अपना इस्तीफा देने की सम्भावना है। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश ने JDU कोर कमेटी की बैठक में इस निर्णय का समर्थन किया है। उन्होंने नई सरकार बनाने का भी दावा किया है। नीतीश कल ही राज्यपाल से नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने की मांग करेंगे। अगर वे पुनः मुख्यमंत्री बनते हैं, तो यह उनकी 9वीं बार होगी। पहले ही नीतीश ने राजद कोटे के मंत्रियों के कामकाज पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने सरकारी गाड़ी भी लौटा दी।