एजेंसी, नई दिल्ली
नेताओं के धरना प्रदर्शन के बारे में आपने तो बहुत सुना होगा लेकिन कभी सुना है कि किसी राज्य के राज्यपाल धरना पर बैठ गए हो। जी हां, ऐसा ही हुआ है शनिवार को केरल के कोल्लम जिले में। दरअसल, केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान को एक समारोह में शामिल होने के लिए कोट्टाराक्कारा जा रहे थे, तभी राज्य में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) की छात्र शाखा ‘स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया’ के कई सदस्यों ने रास्ते में काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया।
सरकार और राज्यपाल में चल रही है तकरार
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान वामपंथी सरकार के बीच राज्य के विश्वविद्यालयों के कामकाज और विधानसभा द्वारा पारित कुछ विधेयकों पर राज्यपाल के हस्ताक्षर न करने समेत कई मामलों को लेकर तनातनी की स्थिति है। केरल में सत्तारूढ़ वाम मोर्चा सरकार और खान के बीच जारी तनाव के बीच राज्यपाल ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए गुरुवार को विधानसभा में अपना अभिभाषण केवल अंतिम पैराग्राफ पढक़र समाप्त कर दिया था।