हिंदू धर्म में त्योहारों की बड़ी मान्यता होती है। वही आज देशभर में तिल चतुर्थी का महोत्सव मनाया जा रहा है। इस दिन महिलाएं व्रत रखती है और व्रत को मंगल कामना के साथ करती है। इस व्रत को करने से संकट दूर हो जाते हैं और सकुशल सारे कार्य संपन्न हो और घर में खुशहाली बनी रही इसकी महिलाएं कामना भी करती है। माघ मास के कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी के दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना करती है। भगवान गणेश जी से कामना करती है कि उनके सारे काम मंगल हो।
जानकारी के मुताबिक आपको बता दे इंदौर का खजराना गणेश मंदिर देश भर में मशहूर है। यहां पर कई दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं और अपनी मन्नत पूरी करते हैं। साथ ही खजराना गणेश मंदिर में आज संकट चतुर्थी के मौके पर आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ देखने को मिल रहा है। सुबह से मंदिर में लोगों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। यहां कई भक्त दर्शन के लिए आ रहे हैं और अब तक हजारो गणेश भक्तों ने अपनी हाजरी लगा दी है।
इस खास मौके पर खजराना गणेश जी को सवा लाख लड्डुओं का भोग भी लगाया गया है। इस दौरान मंदिर परिषद के बाहर मेला भी लगाया गया है। यह मेला तीन दिन तक चलेगा। मंदिर में आने वाले लोग मेले का आनंद भी ले सकते हैं और आज गणेश मंदिर में तीन दिन तिल चतुर्थी मेले की शुरुआत हुई है। जानकारी के मुताबिक बता दे तिल चतुर्दशी के खास मौके पर रविवार रात 12 बजे गणेश जी का स्वर्ण मुकुट सहित स्वर्ण आभूषणों से विशेष श्रृंगार भी किया गया।