स्वतंत्र समय, ग्वालियर
ग्वालियर में प्रॉपर्टी डीलर, उनकी पत्नी और बेटे का शव रखकर परिवार ने जाम लगा दिया है। सोमवार दोपहर 12 बजे यह जाम मुरार के बारादरी चौराहे पर लगाया गया। परिजन आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आरोपी का मकान तोडऩे की मांग कर रहे हैं। प्रॉपर्टी डीलर ने सुसाइड नोट में जिस देवेंद्र पाठक का जिक्र किया है, वह परिवार समेत घर से गायब है। परिजन भी हैरान हैं कि आखिर ऐसा कौन सा राज था, जिसका प्रॉपर्टी डीलर जिक्र तक नहीं कर सके। सिर्फ इतना लिखा, ‘बेटे को इन्होंने बहुत परेशान किया है। देवेंद्र को कड़ी सजा दी जाए।
सिरौल थाना क्षेत्र में हारखेडा निवासी बिल्डर दम्पति का अपने पुत्र समेत फांसी लगाकर खुदकुशी कर लेने का मामला उनके पार्टनर के परिवार सहित फरार हो जाने से और अधिक संदिग्ध हो गया है। वहीं जिस स्थिति में मृतकों के शव बरामद हुये उन हालातों ने भी फांसी लगाकर की गयी खुदकुशी के मामले को सुनियोजित तरीके से हत्या किये जाने की ओर मोड दिया है। यही नहीं प्रॉपर्टी डीलर ने लिखे एक पेज के सुसाइड नोट में भी अपने पार्टनर पर बेटे को प्रताडित करने और उसे सख्त सजा देने की बात भी लिखी है।
हारखेडा हुरावली रोड निवासी प्रॉपर्टी डीलर जीतू उर्फ जितेन्द्र झा उनकी पत्नी त्रिवेणी झा और पुत्र अंचल झा के शव रविवार को उनके घर के कमरे और ग्रिल पर फांसी पर लटके हुये मिली थे। वहीं मृतक जितेन्द्र झा की कलाई की नस कटी होने से उनके शव के नीचे काफी मात्रा में खून भी जमा हुआ मिला। पुलिस को मिले एक पेज के सुसाइड नोट में मृतक प्रॉपर्टी डीलर जितेन्द्र झा ने नोट में लिखा है कि मेरे बेटे की मौत की मौत का जिम्मेदार देवेन्द्र पाठक है यह कोई आत्म हत्या नहीं है देवेन्द्र पाठक साक्षी अपार्टमेंट के सामने कॉलोनी में रहता है, मेरे बेटे को इन्होने बहुत परेशान किया है, इसलिए उसने फांसी लगा ली। मेरा सिर्फ यह अनुरोध है कि देवेन्द्र को कडी से कडी सजा दी जाए। पॉपर्टी डीलर का बेटा अचल उर्फ शिवा और देवेन्द्र पाठक उर्फ बैटल जिसके ऊपर आरोप लगाया गया है उन दोनों के कोई गहरा राज था। घर में दो दिन से कलेश मचा हुआ रहा, किसी ने खाना भी नहीं खाया पुलिस को किचन से डिब्बे में रोटियां और सब्जी मिली साथ ही शराब की बोतल और गिलास भी मिले जिनमें कुछ शराब भी थी। सुसाइड नोट में प्रॉपर्टी डीलर जितेन्द्र झा ने जिस देवेन्द्र पाठक उर्फ बैटल का नाम लिखा है वह भी पॉपर्टी डीलर है जो साक्षी अपार्टमेंट के सामने कालोनी मे ंरहता है। करीब 20 साल पहले देवेन्द्र पाठक का नाम एक हत्याकाण्ड में आया था लेकिन उसमें उसकी भूमिका सामने नहीं आयी। उसका कोई आपराधिक रिकार्ड भी नही है। पुलिस जब देवेन्द्र पाठक के घर पहुंची तो वह अपने बीबी बच्चों के साथ गायब मिला यही नहीं पुलिस जब देवेन्द्र के छोटे भाई के घर पहुंची तो वह भी घर से गायब मिला। यही नहीं पुलिस सुसाइड नोट में लिखे शब्द इन्होंने को लेकर भी गहन पड़ताल में जुट गयी है। इस शब्द से यह भी हो रहा है कि संदेही देवेन्द्र के अलावा अन्य लोग भी इसमें शामिल थे। खबर लिखे जाने तक चक्काजाम जारी था।
संदेही देवेंद्र पाठक परिवार समेत गायब
सुसाइड नोट में प्रॉपर्टी डीलर ने जिस देवेंद्र पाठक उर्फ बैटल का नाम लिखा है, वह खुद भी प्रॉपर्टी डीलर है। वह एक किलोमीटर की दूरी पर साक्षी अपार्टमेंट के सामने स्थित कॉलोनी में रहता है। संदेही देवेंद्र पाठक का नाम करीब 20 साल पहले एक हत्याकांड में आया था, लेकिन बाद में भूमिका नहीं सामने आने पर बाहर भी हो गया था। उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं मिला है। जब पुलिस उसके घर पहुंची, तो देवेंद्र पत्नी, बच्चों समेत गायब है। पुलिस उसके छोटे भाई के घर पहुंची, तो उसके घर पर भी कोई नहीं मिला।
सवाल- किस राज में घुट रहा था परिवार?
पुलिस ने तीनों के मोबाइल भी निगरानी में लिए हैं। उनकी भी फॉरेंसिक जांच करवाई जाएगी। पुलिस पता लगा रही है कि ऐसा क्या राज था, जिससे पढ़ा-लिखा परिवार ऐसे घुट रहा था कि जान तक दे दी, लेकिन उस राज का जिक्र दिल में दफन रहने दिया। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।