Parliament Budget Session 2024: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सस्पेंड 146 सांसदों के निलंबन को अब रद्द कर दिया है। बता दे कि, इस निर्णय की घोषणा संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने की। उन्होंने बताया कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।
संसद में हुई सर्वदलीय बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल समेत 30 पार्टियों के 45 नेता शामिल हुए। इसमें कांग्रेस नेता कोडिकुनिल सुरेश, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम DMK के नेता टीआर बालू, शिवसेना के राहुल शेवाले, समाजवादी पार्टी के नेता एस टी हसन, जनता दल (यूनाइटेड) के नेता राम नाथ ठाकुर और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के जयदेव गल्ला शामिल थे।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और राज्यसभा सभापति हरिवंश नारायण सिंह से विपक्षी सांसदों के निलंबन को रद्द करने का अनुरोध किया था। उन्होंने यह निलंबन रद्द कर दिया है। बुधवार कल 31 जनवरी से निलंबित सांसद सदन में लौटेंगे।
सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने मीडिया को बताया कि सर्वदलीय बैठक में उन्होंने असम में राहुल गांधी की यात्रा पर हुए हमले और राज्य सरकार की तरफ से लगाए गए प्रतिबंधों का मुद्दा भी उठाया।